धार।फिल्मों में दोस्ती को लेकर तरह-तरह के गाने बने हैं. ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना, सलामत रहे दोस्ताना हमारा, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे और न जाने कितने गीत. दोस्ती में लोग साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. लेकिन फिल्मी गानों की बाते व्यवहारिक जीवन में लागू हो जाएं, ऐसा कम ही होता है. हम बात कर रहे हैं धार जिले में दो दोस्तों की दोस्ती की. ये मामला धार जिले के राजगढ़ का है. जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिगरी दोस्त की मौत से एक युवक अपना होश खो बैठा.
बाइक से साथ आ रहे थे, दूसरी बाइक से हुआ हादसा
मामले के अनुसार झाबुआ जिले के फूलदावड़ी गांव के दो युवक नरवे सिंह व कांता जिगरी दोस्त थे. एक साथ घूमते फिरते, एक साथ खाना खाते. सोमवार को भी दोनों दोस्त बाइक से उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए पहुंचे. देर रात वे अपनी बाइक से घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगढ़ के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं. दोस्त नरवे सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी मौत से कांता के होश उड़ गए.
ALSO READ: |