इंदौर।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने पिछले दिनों धार की भोजशाला को लेकर अहम फैसला सुनाया है. अब भोजशाला आंदोलन से जुड़े संत राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा का कहना है कि कट्टरपंथी लोग धमकी देते रहे हैं और फिर से धमकी दी है.
फोन करने वाले ने कहा- सर तन से जुदा कर दिया जाएगा
धमकी मिलने के बाद राधे राधे बाबा छत्रिपुरा पुलिस थाने में शिकायत की है. महामंडलेश्वर का कहना है "पिछले दिनों जिस तरह से इंदौर हाईकोर्ट ने भोजशाला को लेकर आदेश दिया उसके बाद ही उन्हें कट्टरपंथी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने कहा तुम हिंदू मंदिरों से संबंधित मामलों में काफी हस्तक्षेप करते हो आइंदा यदि तुम इस तरह के मामलों में सामने आए तो तुम्हारा सर तन से जुदा कर दिया जाएगा."
ये खबरें भी पढ़ें... |