मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजा भोज के बनाए एक और मंदिर का दावा, उज्जैन के सरस्वती कंठ भरण की ASI सर्वे की मांग - BHOJSHALA ASI SURVEY - BHOJSHALA ASI SURVEY

धार की भोजशाला की तरह ही उज्जैन में भी एक विवादित स्थल है. बिना न्यू की मस्जिद पर हिंदू समाज के लोग दावा कर रहे हैं कि इसे राजा भोज ने बनवाया था. यहां पहले मां सरस्वती और शिव का मंदिर था. इसका मूल नाम सरस्वती कंठ भरण था और यहां भी ASI सर्वे कराना चाहिए.

ujjain dispute at religious place
धार भोजशाला के बाज उज्जैन में भी विवादित स्थल का मामला गर्माया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 5:13 PM IST

धार की भोजशाला की तरह ही उज्जैन में भी एक विवादित स्थल

उज्जैन।धार की भोजशाला का ऑर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा सर्वे शुरू हो गया है. ASI के अफसरों की टीम ने सुबह 6 बजे से ही भोजशाला पहुंचकर निरीक्षण शुरू कर दिया था. इधर, उज्जैन में भी एक विवादित स्थल को लेकर सर्वे की मांग शुरू हो गई है. महामंडलेश्वर अतुलेशनंद सरस्वती महाराज ने उज्जैन के दानीगेट स्थित बिना न्यू की मस्जिद पर दावा किया है. उनका कहना है "यह राजा भोज द्वारा स्थापित परमारकालीन सरस्वती जी औऱ सोमेश्वर महादेव का मंदिर था. इसे मुगल शासकों ने खंडित किया गया. दिलावर खान द्वारा शिवलिंग को वहां से हटा दिया गया था.'

राजा भोज द्वारा मंदिर बनवाने का दावा

अतुलेशनंद सरस्वती महाराज का कहना है 'उज्जैन में राजा भोज द्वारा निर्मित भोजशाला जिसे सरस्वती कंठ भरण कहा गया है. इसे राजा भोज द्वारा बनाया गया था. इस मंदिर में इसमें सोमेश्वर महादेव थे, जिसे अल्तमस के आने के बाद खंडित किया गया. शिवलिंग को मंदिर से बाहर फेंक दिया गया. आज इस जगह को बिना न्यू की मस्जिद कहा जा रहा है. यहां नमाज पढ़ी जा रही है. मुस्लिम पक्षों द्वारा शिव का गर्भगृह गिरा दिया गया है. यहां 88 खंभे भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार बने हैं."

विवादित स्थल पर सीसीटीवी लगवाने की मांग

ये खबरें भी पढ़ें...

ज्ञानवापी की तर्ज पर धार भोजशाला का सर्वे शुरु, जुम्मे को अलसुबह भोजशाला पहुंची ASI की टीम

धार भोजशाला आंदोलन से जुड़े राधे राधे बाबा को पाकिस्तान से कॉल, जान से मारने की धमकी

बिना न्यू की मस्जिद पर हिंदू समाज के लोग दावा कर रहे

विवादित स्थल पर सीसीटीवी लगवाने की मांग

महामंडलेश्वर का कहना है "इस जगह पर आर्किटेक्चर देखकर कहा जा सकता है कि ये मंदिर है. निश्चित रूप से बिना न्यू की मस्जिद पुरानी व बहुत विशाल है. यहां निश्चित रूप से या सरस्वती मंदिर रहा है. अगर मुस्लिम पक्ष इसे मस्जिद कहता है मैं यह कहना चाहूंगा कि यह राजा भोज ने बनाया था. ये मंदिर है और इसे हिंदुओं को सौंपा जाना चाहिए. यहां सीसीटीवी लगवाए जाएं क्योंकि यहां भी सर्वे भविष्य में हो सकता है. इस कारण यहां छेड़छाड़ की संभावना लगातार बनी हुई है."

Last Updated : Mar 22, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details