धनबाद:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के सातों चरण संपन्न हो चुके हैं. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अब 4 जून को मतगणना होनी है. धनबाद में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के ग्रामीण व नगर एसपी और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी डीएसपी भी मौजूद रहे.
बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन पूर्व में जिन लोगों पर हंगामा करने का आरोप लगा है, उन पर नजर रखें. साथ ही मतगणना स्थल पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, ताकि आने-जाने वालों को परेशानी न हो और समर्थकों द्वारा की जाने वाली नारेबाजी से दोनों पक्षों के बीच तनाव न पैदा हो, इसका भी ध्यान रखें. इसके साथ ही विजय रैली के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. वीडियोग्राफी के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह के उपद्रवी या असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
एसएसपी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि हार-जीत एक सामान्य प्रक्रिया है. किसी भी चुनाव में एक ही पार्टी जीतती है. ऐसे में जीत का जश्न मनाते समय संयम बनाए रखें. ऐसा कुछ न कहें या करें जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े. अगर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.