धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए अपनी ही पार्टी का पुराना घराना सिंह मेंशन के युवराज मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने मुश्किल पैदा कर दी है.
सिंह मेंशन के मनीष सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की
मनीष सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. साथ ही अनुपमा सिंह के समर्थन में मनीष चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
मजदूरों में अच्छी पकड़ रखते हैं मनीष सिंह
सिद्धार्थ गौतम जनता मजदूर संघ के महामंत्री हैं. कोयला मजदूरों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सिद्धार्थ गौतम पूर्व भाजपा विधायक कुंती सिंह के पुत्र और पूर्व विधायक संजीव सिंह के भाई हैं. साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के देवर हैं.
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ढुल्लू महतो के पक्ष में कर रही हैं चुनाव प्रचार
वहीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा कर रही हैं और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं.
बहरहाल, धनबाद से किसकी जीत होगी यह तो 4 जून को पता चलेगा, लेकिन भाजपा के पुराने घराने के युवराज और मजदूर नेता के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.