झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमिका ने ब्रेकअप किया तो प्रेमी ने कर दी चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - धनबाद में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत

Dhanbad police revealed murder case. एक प्रेम संबंध का खौफनाक अंत हुआ है. प्रेमिका की एक महीने पहले शादी हो गई थी. यह बात प्रेमी को रास नहीं आया और उसने चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला धनबाद का है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-January-2024/jh-dha-02-khulasa-visbyte-jh10002_24012024194644_2401f_1706105804_1047.jpg
Dhanbad Police Revealed Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 8:56 PM IST

हत्या की वारदात का खुलासा करते धनबाद के डीएसपी अरविंद बिन्हा.

धनबाद:जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के श्री राम प्लाजा में एक निजी कंपनी के ऑफिस में सोमवार को 27 वर्षीय निशा नामक युवती का शव बरामद हुआ था. मामले का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में डीएसपी अरविंद बिन्हा ने बताया कि निजी म्यूचल फंड कंपनी के मैनेजर नीरज आनंद और निशा के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जबकि नीरज आनंद पहले से ही शादीशुदा था. साथ ही निशा भी शादीशुदा थी. एक महीने पहले ही निशा की शादी हुई थी. शादी के बाद निशा ने निजी म्यूचल फंड कंपनी में नौकरी छोड़ दी थी.

युवती ने ऑफिस के मैनेजर से तोड़ दिया था प्रेम संबंधः डीएसपी अरविंद बिन्हा ने बताया कि निशा निजी म्यूचल फंड कंपनी में अक्टूबर 2022 तक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं, जबकि नीरज आनंद निजी म्यूचल फंड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. दोनों श्री राम प्लाजा में निजी म्यूचल फंड कंपनी में एक साथ काम करते थे. पुलिस का कहना है कि इस दौरान दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. इसके सबूत भी पुलिस को हाथ लगे हैं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच सात दिसंबर 2023 को निशा का विवाह गया. विवाह के बाद निशा ने नौकरी छोड़ दी. विवाह के बाद नौकरी छोड़ने के साथ ही निशा ने नीरज आनंद के साथ चला आ रहा प्रेम संबध भी तोड़ दिया.

ऑफिस बुलाकर चाकू से गोदकर कर दी हत्याः पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि नीरज ने रविवार को निशा को अपने ऑफिस में बुलाया था और सोमवार को निशा का शव म्युचल फंड ऑफिस से बरामद हुआ था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और नीरज ने निशा की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने निजी म्यूचल फंड कंपनी के मैनेजर नीरज आनंद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details