धनबादः इंजीनियरिंग छात्र अमरदीप भगत की हत्या की गुत्थी धनबाद पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. छिनतई और लूट का विरोध करने पर छात्र की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की है.
21 जून को लॉ कॉलेज के समीप की गई थी युवक की हत्या
धनबाद एसएसपी ने बताया कि 21 जून को धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के समीप इंजीनियरिंग छात्र अमरदीप भगत की हत्या गोली मार कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि धनबाद के जेसी मल्लिक रोड के रहने वाले आकाश राम नामक शख्स ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर अमरदीप की गोली मारकर हत्या की थी.
धनबाद, बोकारो और कोलकाता से हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
हत्या के बाद परिजनों के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान में जुट गई थी. जिसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने कांड में संलिप्त सभी पांच आरोपियों को धनबाद, बोकारो और कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, लूटी गई मोबाइल, सोने की अंगूठी, पर्स और दो बाइक को जब्त की है.
आकाश राम की निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की हुई गिरफ्तारी