झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टेलीकॉम कंपनियों का फर्जी अधिकारी बनकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी - CYBER CRIME

धनबाद पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी टेलीकॉम कंपनियों का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करता था.

Cyber crime in DHanbad
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिसकर्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 2:39 PM IST

धनबाद:पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो गूगल पे, फोन पे समेत अन्य कंपनियों का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था. सबसे पहले वह लोगों के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजता था. जैसे ही लोग लिंक खोलते थे, वह उनके खातों में सेंध लगा देता था.

गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम कैलाश दास है. उसे तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ से गिरफ्तार किया गया. उसे तिलाटांड़ निवासी शिवन दास नामक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार किया गया. कैलाश दास देवघर का रहने वाला है. साइबर पुलिस ने प्रतिबिम्ब एप की मदद से आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

जानकारी देते साइबर डीएसपी (Etv Bharat)

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को जियो प्राइवेट लिमिटेड, गूगल पे, फोन पे समेत कई अन्य कंपनियों का अधिकारी बताता था. वह लोगों को व्हाट्सएप के जरिए लिंक भेजता था. लिंक खोलते ही लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाने में वह माहिर है.

उन्होंने बताया कि वह किसी दूसरे के नाम से फर्जी सिम के जरिए ठगी करता था. ताकि पुलिस की जांच उस तक न पहुंचे. अब तक की जांच में कैलाश दास ने असम के एक व्यक्ति से 1999 रुपए की साइबर ठगी की है. आरोपी अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था और तभी पकड़ा गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details