झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेतन साव गोलीकांड में पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान का एक गुर्गा गिरफ्तार - HENCHMEN OF GANGSTER PRINCE KHAN

धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गैंगस्टार प्रिंस खान के एक और गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

HENCHMEN OF GANGSTER PRINCE KHAN
पुलिस के गिरफ्त में प्रिंस खान के गुर्गे (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 6:14 PM IST

धनबाद: सीमेंट कारोबारी और तैलिक समाज के नेता चेतन साव गोलीकांड में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. आरोपी गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे के रूप में काम कर रहा था. वह पैसे लेकर लोगों के ऊपर फायरिंग करता था.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते सिटी एसपी (ईटीवी भारत)


युवक की गिरफ्तारी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से की गई है. उसकी पहचान फैजल के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. मौके पर उसके पास से एक पिस्टल दो गोली और एक मोबाइल बरामद हुआ है.


सिटी एसपी अजीत कुमार ने बरवाअड्डा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि आरोपी के पास से बरामद पिस्टल घटना में उपयोग किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. हाल ही में पुलिस ने प्रिंस खान के छह गुर्गे को गिरफ्तार किए गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के बाद चेतन साव गोलीकांड समेत दो और मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है, साथ ही कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.


बता दें कि कारोबारी चेतन साव को विगत 13 दिसंबर को गोली मारी गई थी. वह शाम के वक्त अपनी सीमेंट दुकान में बैठे थे. इसी दौरान ग्राहक बनकर पहुंचे दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें दो गोली चेतन महतो को लगी थी. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया था.

ये भी पढ़ें-धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान के 6 गुर्गे गिरफ्तार

गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details