धनबाद: सीमेंट कारोबारी और तैलिक समाज के नेता चेतन साव गोलीकांड में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. आरोपी गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे के रूप में काम कर रहा था. वह पैसे लेकर लोगों के ऊपर फायरिंग करता था.
युवक की गिरफ्तारी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से की गई है. उसकी पहचान फैजल के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. मौके पर उसके पास से एक पिस्टल दो गोली और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बरवाअड्डा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि आरोपी के पास से बरामद पिस्टल घटना में उपयोग किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. हाल ही में पुलिस ने प्रिंस खान के छह गुर्गे को गिरफ्तार किए गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के बाद चेतन साव गोलीकांड समेत दो और मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है, साथ ही कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.