झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने दिया बयान, कहा- बोकारो में नहीं उजड़ने दी जाएगी झुग्गी-झोपड़ी - Dhanbad MP Dhullu Mahato

MP Dhullu Mahato in Bokaro.धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के आश्वासन के बाद बोकारो में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. धनबाद सांसद ने कहा कि किसी भी कीमत पर झुग्गी-झोपड़ी उजड़ने नहीं दिया जाएगा.

MP Dhullu Mahato In Bokaro
बोकारो में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 10:06 PM IST

बोकारो:धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लू महतो ने अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी और दुकानों को अमानवीय तरीके से हटाए जाने को लेकर रविवार को बोकारो में अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बीएसएल को एक कांटी (कील) तक नहीं उखाड़ने दिया जाएगा.चाहे दुन्दीबाद हो या बोकारो कोई भी झुग्गी-झोपड़ी किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा.

बोकारो में बयान देते धनबाद सांसद ढुल्लू महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीएसएल पर लगाया गरीबों को भयभीत करने का आरोप

बोकारो के दुन्दीबाद में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ढुल्लू महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में कई वर्षों से लोग रह रहे हैं और अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. वहीं बीएसएल के द्वारा लगातार ऐसे गरीबों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं करने दिया जाएगा.

अब घर और दुकान टूटने के भय में रहने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि मामले में हमलोगों ने निर्देश दिया है. वहीं डीसी ने भी बीएसएल प्रबंधन को कहा है.अब हमें लगता है कि बोकारो के लोग जो भयभीत होकर लंबे समय से रह रहे थे, उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग अब शांति, सुख-चैन से अपना जीवन-यापन करेंगे.

धनबाद सांसद ने बोकारो में सड़क का किया शिलान्यास

गौरतलब है कि सांसद ढुल्लू महतो ने दुन्दीबाद में 84.66 लाख रुपये की लागत से दुन्दीबाद में रोड के पास 16 फीट चौड़ी एक किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण का रविवार को शिलान्यास किया. इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे.वहीं कार्यक्रम के पूर्व धनबाद सांसद का भव्य अभिनंदन भी किया गया.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में बिजली संकट को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक, सांसद ढुल्लू महतो भी रहे मौजूद - Electricity Crisis In Bokaro

Bokaro Police and Villagers Clash: घर में घुसकर महिलाओं को मारा, पुरुषों को दौड़ाकर पीटा, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details