ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों कहा राजद ने दिया है धोखा!

इंडिया गठबंधन में उपजा विवाद अब तक थमता नजर नहीं आ रहा है. इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा राजद ने उन्हें धोखा दिया है.

Rift within India Bloc over two seats of Palamu district Jharkhand Assembly Elections 2024
कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी नेता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 5:43 PM IST

पलामूः इंडिया ब्लॉक के अंदर दरार बढ़ती हुई नजर आ रही है. इनको मनाने का अंतिम प्रयास भी विफल हो गया है. पलामू में बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

कांग्रेस बिश्रामपुर विधानसभा सीट से नाम को वापस लेना चाहता था और उसके लिए आवेदन भी तैयार कर लिया था. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक को दिया था. लेकिन नाम वापसी की जरूरी प्रक्रिया को पूरी नहीं की गयी. कांग्रेस चाहती था कि बिश्रामपुर से प्रत्याशी का नाम वापस लेगी और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी को वापस ले.

कांग्रेस के नेताओं का बयान (ETV Bharat)

इस मसले को लेकर बिश्रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों पर उन्होंने आवेदन लिखकर दे दिया था. लेकिन राजद ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ धोखा किया है. कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने आवेदन दिया था लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने छतरपुर विधानसभा सीट से नामांकन को वापस नहीं लिया.

इस बातचीत में यह बात कही गई थी कि राष्ट्रीय जनता दल को छतरपुर से नाम वापस लेना था. गठबंधन का पालन कांग्रेस पार्टी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. इसके लिए प्रयास किया गया लेकिन छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से आवेदन वापस नहीं लिया गया. अब छतरपुर और विश्रामपुर से कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में खेला बाकी है, बिश्रामपुर और छत्तरपुर में होगी नाम वापसी या संघर्ष ? दोनों दलों का एक समीकरण

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक को बचाने का प्रयास! कांग्रेस के वरीय नेता ने बिश्रामपुर और छतरपुर का जाना हाल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand assembly election 2024: झारखंड में बिखर गया इंडिया गठबंधन, बिश्रामपुर, छतरपुर और पांकी में आमने सामने कांग्रेस-राजद

पलामूः इंडिया ब्लॉक के अंदर दरार बढ़ती हुई नजर आ रही है. इनको मनाने का अंतिम प्रयास भी विफल हो गया है. पलामू में बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

कांग्रेस बिश्रामपुर विधानसभा सीट से नाम को वापस लेना चाहता था और उसके लिए आवेदन भी तैयार कर लिया था. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक को दिया था. लेकिन नाम वापसी की जरूरी प्रक्रिया को पूरी नहीं की गयी. कांग्रेस चाहती था कि बिश्रामपुर से प्रत्याशी का नाम वापस लेगी और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी को वापस ले.

कांग्रेस के नेताओं का बयान (ETV Bharat)

इस मसले को लेकर बिश्रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों पर उन्होंने आवेदन लिखकर दे दिया था. लेकिन राजद ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ धोखा किया है. कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने आवेदन दिया था लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने छतरपुर विधानसभा सीट से नामांकन को वापस नहीं लिया.

इस बातचीत में यह बात कही गई थी कि राष्ट्रीय जनता दल को छतरपुर से नाम वापस लेना था. गठबंधन का पालन कांग्रेस पार्टी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. इसके लिए प्रयास किया गया लेकिन छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से आवेदन वापस नहीं लिया गया. अब छतरपुर और विश्रामपुर से कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में खेला बाकी है, बिश्रामपुर और छत्तरपुर में होगी नाम वापसी या संघर्ष ? दोनों दलों का एक समीकरण

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक को बचाने का प्रयास! कांग्रेस के वरीय नेता ने बिश्रामपुर और छतरपुर का जाना हाल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand assembly election 2024: झारखंड में बिखर गया इंडिया गठबंधन, बिश्रामपुर, छतरपुर और पांकी में आमने सामने कांग्रेस-राजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.