ETV Bharat / state

स्टीफन मरांडी होंगे झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, सीएम हेमंत ने दी जानकारी - JHARKHAND ASSEMBLY PRO TEM SPEAKER

स्टीफन मरांडी झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने गए हैं.

Jharkhand Assembly pro tem speaker
स्टीफन मरांडी और हेमंत सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 7:20 AM IST

रांची: हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ लेनी है, इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. इसके लिए महेशपुर से झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी दी है. स्टीफन मरांडी झामुमो के वरिष्ठ विधायक हैं, उन्हें तीसरी बार प्रोटेम स्पीकर चुना गया है.

बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कई फैसले लिए. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा का सत्र 09 से 12 दिसंबर तक आहूत किया जाएगा. जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना और झारखंड के केंद्र पर बकाया कर्ज को लेकर लिए गए फैसलों की भी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार देश की रक्षा के लिए अग्निवीर कार्यक्रम चला रही है लेकिन युवाओं के भविष्य को लेकर कई सवाल हैं. हमने पहले ही तय किया था कि झारखंड के अग्निवीर बनने वाले युवाओं के साथ कोई घटना होने पर राज्य पुलिस को जो सहायता मिलती है, वही अग्निवीरों को दी जाएगी.

सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि असम में शहीद हुए अग्निवीर अर्जुन महतो के परिजनों को मंत्रालय बुलाकर नियुक्ति पत्र और 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. बोकारो समाहरणालय में नौकरी दी गई. हमारा प्रयास था कि शहीद अग्निवीर के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी जाए, हमने सरकार बनने के बाद अपने संकल्प को पूरा किया.

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से 01 लाख 36 हजार करोड़ की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी.

रांची: हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ लेनी है, इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. इसके लिए महेशपुर से झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी दी है. स्टीफन मरांडी झामुमो के वरिष्ठ विधायक हैं, उन्हें तीसरी बार प्रोटेम स्पीकर चुना गया है.

बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कई फैसले लिए. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा का सत्र 09 से 12 दिसंबर तक आहूत किया जाएगा. जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना और झारखंड के केंद्र पर बकाया कर्ज को लेकर लिए गए फैसलों की भी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार देश की रक्षा के लिए अग्निवीर कार्यक्रम चला रही है लेकिन युवाओं के भविष्य को लेकर कई सवाल हैं. हमने पहले ही तय किया था कि झारखंड के अग्निवीर बनने वाले युवाओं के साथ कोई घटना होने पर राज्य पुलिस को जो सहायता मिलती है, वही अग्निवीरों को दी जाएगी.

सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि असम में शहीद हुए अग्निवीर अर्जुन महतो के परिजनों को मंत्रालय बुलाकर नियुक्ति पत्र और 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. बोकारो समाहरणालय में नौकरी दी गई. हमारा प्रयास था कि शहीद अग्निवीर के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी जाए, हमने सरकार बनने के बाद अपने संकल्प को पूरा किया.

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से 01 लाख 36 हजार करोड़ की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election Results 2024: महेशपुर विधानसभा से स्टीफन मरांडी ने लगाई जीत की हैट्रिक, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू निर्वाचित

जानिए कब से मिलेगी मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, सीएम हेमंत सोरेन ने कर दी घोषणा

शपथ के बाद सीधे कामकाज में जुटे नए सीएम, 9-12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.