बोकारोः बीएस सिटी थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला इलाके में कलेक्टर सिंह नाम के व्यक्ति के घर के बाहर मंगलवार देर रात बम से हमला किया गया है. धमाका इतना जोरदार था कि घर का छज्जा, दरवाजा और घर के अंदर रखा टेबुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घर के अंदर बम में बांधा गया स्प्लिंटर, सुतली आदि बरामद किया गया है. वहीं घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.
शंकर साव नामक शख्स पर आरोप
वहीं गृहस्वामी कलेक्टर सिंह ने शंकर साव नामक शख्स पर बमबाजी करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर सिंह ने कहा कि एक सिपाही के साथ मारपीट मामले में शंकर साव नामक शख्स आरोपी है और इस केस में वह खुद गवाह है. इसी कारण लगातार शंकर साव शराब पीकर धमकी देने का काम करता था.
पूर्व में भी थाने में दिया था आवेदन
कलेक्टर सिंह ने पूर्व में भी मामले के लेकर शंकर साव के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कलेक्टर सिंह ने कहा कि देर रात लगभग पौने दो बजे जब जोरदार धमाका हुआ और उसने बाहर निकलकर देखा तो शंकर और उसका बेटा सोनू वहां से भाग रहे थे.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
वहीं चुनाव के समय इस तरह की घटना होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा हैं. कलेक्टर सिंह की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बाप-बेटे ने मारपीट कर घायल कर दिया था, लेकिन पुलिस आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब हम लोगों के पास कोई चारा नहीं है. पूरा परिवार एसपी के पास जाएंगे और जान-माल की रक्षा की गुहार लगाएंगे.
जल्द आरोपी की होगी गिरफ्तारीः इंस्पेक्टर
वहीं इस संबंध में बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सुदामा दास ने कहा कि घटना रात को हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर फेंका बम, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं