धनबादःआईआईटी आईएसएम धनबाद में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली है. मृतक राजू गिरी कमांडो कंपनी का सुरक्षा गार्ड था और बिहार राज्य के गया जिले के टेकारी का निवासी था. जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की सुबह ड्यूटी पर लौटा था और वर्क शॉप के सामने उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है.
सुरक्षा इंचार्ज ने आईएसएम के निदेशक को दी घटना की जानकारी
इस संबंध में कमांडो सुरक्षा के इंचार्ज उपनेश्वर सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब सुरक्षागार्ड अपने कमरे में गया था.तीन घंटे के बाद अचानक 9 बजे पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद घटना की जानकारी आईएसएम आईआईटी के निदेशक और उपनिदेशक को दी गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, छानबीन शुरू
इधर, सूचना मिलते ही निदेशक समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने घटना की सूचना धनबाद थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
आत्महत्या के कारण का अब तक नहीं चल सका है पता
उधर, घटना की खबर मिलने के बाद मृतक गार्ड के परिजन गया से धनबाद पहुंच गए हैं. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.