धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने से जिले के व्यवसायी वर्ग में नाराजगी है. धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विधायक ढुल्लू महतो के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गयी है. इसे लेकर मारवाड़ी समाज के जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है.
इस पत्र की जानकारी मिलने के बाद ढुल्लू महतो पूरी तरह से तिलमिला उठे. उन्होंने कृष्णा अग्रवाल को फोन किया और पूरे तैस में आकर माफियाओं के इशारे पर ऐसा करने की बात कही. यही नहीं ढुल्लू महतो ने कृष्णा अग्रवाल को माफिया तक कह दिया है. कृष्णा अग्रवाल और विधायक ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
वायरल ऑडियो में ढुल्लू महतो कृष्णा अग्रवाल से कह रहे हैं कि हम माफिया हैं? क्या हम गुंडे हैं? किसी के कहने पर ऐसा न करें. जिसने हत्या की वो विधायक बन गया, जिसने हत्या करवाई वो विधायक बन गया. उस समय क्यों नहीं लिखा. ढुल्लू महतो कह रहे हैं कि आप माफिया लोगों के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. आखिरकार ढुल्लू महतो ने कृष्णा अग्रवाल को माफिया कहकर फोन काट दिया.
इस वायरल ऑडियो को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि यह ऑडियो ढुल्लू महतो की ही हैं.
"यह ऑडियो बाघमारा विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो का है. हमने विधायक की कार्यशैली से प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है. जिससे वे नाराज हो गए. विधायक को संयम से बात करनी चाहिए थी. मैंने अपने संगठन की ओर से ढुल्लू महतो के बारे में प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी आलाकमान को जानकारी दे दी है. यदि पार्टी अभी भी उम्मीदवार पर कायम है तो उसे वोट देना हमारा कर्तव्य है. क्योंकि हमारे लिए पार्टी सर्वोपरि है." - कृष्णा अग्रवाल, व्यवसायी
ईटीवी भारत ने इस मामले पर विधायक ढुल्लू महतो से भी बातचीत की, जिस पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर बात न करें. इसे छोड़ दें. इसके बाद ढुल्लू महतो ने फोन काट दिया.
बाबूलाल मरांडी को लिखा गया पत्र बाबूलाल मरांडी से किया गया अनुरोध
दरअसल, कृष्णा अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को जो पत्र लिखा है. इसमें ढुल्लू महतो को बीजेपी द्वारा लोकसभा उम्मीदवार बनाये जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा पत्र में लिखा गया है कि जनता ढुल्लू महतो के क्रियाकलापों और विचारों से पूरी तरह परिचित है. उनके दर्जनों विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो बीजेपी की नीतियों और विचारधारा से बिल्कुल उलट हैं.
पत्र में लिखा था कि ढुल्लू महतो पूरे भारत में एकमात्र विधायक हैं जो एक हाथ में लाल झंडा (एटक) और दूसरे हाथ में भगवा झंडा लेकर खुलेआम राजनीति करते हैं. जेबीसीसीआइ की बैठकों में वह वामपंथी विचारों को जोरदार ढंग से व्यक्त करते हैं. आगे बताया गया कि ढुल्लू महतो के खिलाफ 49 मामले कोर्ट में लंबित हैं. उन्हें चार मामलों में निचली अदालत से सजा भी हो चुकी है. माफिया के खिलाफ बोलकर वह खुद माफिया का नया संस्करण बन गये हैं. वे खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ नफरत भड़काते हैं. वे क्षेत्रवाद और जातिवाद की तमाम बुराइयों से भरे हुए हैं.
बाबूलाल मरांडी को लिखा गया पत्र पार्टी के फैसले के खिलाफ लोगों में आक्रोश
बाबूलाल मरांडी से कहा गया कि जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी के रूप में ढुल्लू महतो के नाम की घोषणा हुई है, पूरे लोकसभा क्षेत्र में नकारात्मक चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े वर्ग में पार्टी के फैसले के प्रति काफी डर और गुस्सा है. पार्टी को अपने फैसले पर जरूर पुनर्विचार करना चाहिए. ऐसा न हो कि नतीजे वाले दिन आपको अपनी गलती पर पछताना पड़े. अंत में बाबूलाल मरांडी से अपील की गयी है कि वे इस मामले में पहल करें.
यह भी पढ़ें:भाजपा का बाहुबली प्रेम! धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे हैं सजायाफ्ता, दर्जनों आपराधिक मामले हैं दर्ज, विरोध के उठने लगे स्वर - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:WATCH: बोले ढुल्लू महतो- कहा कोई ऐसा कार्य नहीं करूंगा जिससे पार्टी की छवि खराब हो - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:बाघमारा विधायक को टिकट देने से सांसद समर्थकों में आक्रोश, पार्टी से पुनर्विचार करने की मांग, ढुल्लू महतो को बताया बाहरी - Dhanbad Lok Sabha seat