उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धन सिंह रावत ने खिर्सू को दी 15 करोड़ की सौगात, 18 योजनाओं का किया लोकार्पण

Health Minister Dhan Singh Rawat स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अपनी विधानसभा के 6 दिवसीय भ्रमण पर हैं. आज उनके भ्रमण का दूसरा दिन है. उन्होंने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

Etv Bharat
धन सिंह रावत ने खिर्सू को दी 15 करोड़ की सौगात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 6:09 PM IST

पौड़ी: प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने भ्रमण के दूसरे दिन श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किये. उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार विकास कार्यों की ओर निरंतर कार्य रही है. जिसका लाभ सीधा आम जनमानस को मिल रहा है.

मंत्री धन सिंह ने श्रीनगर-खिर्सू, मैलसैंण-चोपड़ा-बूंखाल-पैठाणी मार्ग पर बस सेवा का शुभांरभ किया. उन्होंने कहा इस मार्ग पर बस सेवा का संचालन होने से आमजनमानस को काफी लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर के राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के नये भवन में पठन-पाठन का शुभारंभ व श्रीनगर में गंगा म्यूजियम केंद्र का भूमि पूजन किया.

उन्होंने विकासखंड खिर्सू में 15 करोड़ की लागत से 18 योजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को दी. उन्होंने 2 करोड़ 90 लाख की लागत से नव निर्मित विकासखंड मुख्यालय का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा बहुत ही कम समय में ब्लॉक का कार्य पूर्ण किया गया है. मुख्यालय के अधिकारी व कार्मिकों के अलावा आम जनमानस को नये भवन बनने से काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत कई विकास कार्यों का कार्य पूरा हो चुका है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. इसके उपरांत उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई. क्षेत्रवासियों को पोलियो अभियान के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी.

पढे़ं-श्रीनगर विधानसभा में धन सिंह रावत का 6 दिवसीय भ्रमण, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details