छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में रोड पर ट्रक बन गया काल, युवक की हुई मौत - Dhamtari Road Accident - DHAMTARI ROAD ACCIDENT

धमतरी में एक ट्रक मौत बनकर आया और बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Dhamtari Road Accident
धमतरी सड़क हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:04 PM IST

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी :नेशनल हाईवे में पीडी नाला के पास बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है.

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत : सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम ओझागहन निवासी दुष्यंत ठाकुर और मनीष साहू शिव महापुराण सुनने रायपुर जाने वाले थे. उसके पहले दोनों परिजनों के लिए खाना छोड़ने अस्पताल जा रहे थे. तभी धमतरी के पीडी नाला के पास 3 बाइक आपस में टकरा गए. इसी दौरान दुष्यंत ठाकुर बाजू से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. जबकि मनीष साहू दूर छिटक गया, जिससे उसको गंभीर चोट आई है.

"बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे. पीडी नाला के पास बाजू से गुजर रही अन्य वाहन से टकराए. इसी दौरान ट्रक की चपेट में एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसे धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया है." - मणिशंकर चंद्रा, यातायात डीएसपी, धमतरी

घायल युवक का इलाज जारी : हादसे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने पीडी नाला के संबंध में नगर निगम को अवगत कराने और वहां सुधार कार्य कराने की बात कही है.

बाईपास बनने के बाद भी शहर में आ रहे ट्रक : बाईपास रोड बनने के बाद भी धमतरी शहर में भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है. यातायात पुलिस को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा दौड़, सद्भावना और एकता का दिया संदेश - Independence Day 2024
दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन, ओपी चौधरी ने दिए संकेत - Chhattisgarh state capital region
बारिश में बढ़ रही आंखों की यह बीमारी, बचाव के लिए अपनाएं 9 आसान टिप्स - Monsoon Eye Care Tips

ABOUT THE AUTHOR

...view details