धमतरी:जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल सामान पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है. निगम ने शहर के अलग-अलग दुकानों में दबिश देकर पॉलीथिन डिस्पोजल सामान जब्त किया है. इस कार्रवाई से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.
17 दुकानों पर कार्रवाई: इस बारे में नगर निगम उप आयुक्त ने जानकारी दी कि शहर के 17 दुकानों से करीब 15 पेटी प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल जब्त की गई है. लगातार समझाईश के बावजूद व्यापारी पॉलीथिन और डिस्पोजल का उपयोग करना नहीं छोड़ रहे हैं. नगर निगम की ओर से 17 दुकान जिसमें खोमचे समेत शहर के छोटे बड़े दुकानों से 15 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है.बार-बार समझाईश के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार ने पॉलीथिन पहले से ही बैन कर रखा है. बावजूद इसके पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है. शहर में लगातार प्रतिबंधित पॉलिथीन पर कार्रवाई के बाद भी इसकी बिक्री रुकी नहीं है."