धमतरी:धमतरी नगर निगम ने पशु पालकों को नोटिस थमाया है. बताया जा रहा है कि पशु पालकों की ओर से गोबर को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम की ओर से बार-बार पशु पालकों को समझाइश भी दी थी. हालांकि वो नहीं माने. इस कारण पशु पालकों को नोटिस जारी किया गया है. इस कार्रवाई से गौ पालकों में हड़कंप मच गया है.
डेयरी संचालकों को थमाया गया नोटिस: दरअसल, धमतरी शहर में सौ से अधिक डेयरी है. अधिकांश डेयरी संचालक गोबर को नालियों में बहा देते हैं. ऐसा करने से नालियां जाम हो जाती हैं. ऐसे में नगर निगम ने करीब 110 डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किया है. साथ ही संचालकों से जुर्माना भी वसूलने की बात कही जा रही है. इस कार्रवाई को लेकर डेयरी संचालकों में हडकंप मच गया है.निगम प्रशासन की मानें तो गोबर की गंदगी से लोगों को काफी परेशानी होती है. साथ ही बारिश में जल भराव को देखते हुए डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.