ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर बंपर धान खरीदी, 21 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा - PADDY PURCHASE IN CG

छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर लगातार धान खरीदी चल रही है.

paddy purchase in Chhattisgarh
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 10 hours ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 21 लाख 4 हजार किसानों को धान खरीदी के एवज में 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. खास बात यह है कि धान खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी हो रहा है. अबतक 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी हो चुका है.

21 लाख से ज्यादा किसानों से धान खरीदी: छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी का सिलसिला चल रहा है. अब तक करीब 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में 21 लाख से ज्यादा किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा.

किसानों को टोकन की सुविधा: छत्तीसगढ़ के रजिस्टर्ड किसानों को धान बेचने के लिए टोकन दिया जाता है. यह सुविधा ऑनलाइन एप ''टोकन तुंहर हांथ'' और धान उपार्जन केन्द्रों में मिलता है. इसके जरिए किसान अपनी सुविधा के मुताबिक धान बेचने की तारीख तय कर सकते हैं.

धान खरीदी के साथ धान का उठाव: धान खरीदी के साथ साथ मिलर्स से धान का उठाव भी किया जा रहा है. 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए जारी हुए डीओ और टीओ के एवज में 52 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है.

धान खरीदी से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. कुल 27 लाख 78 हजार रजिस्टर्ड किसान
  2. 1 लाख 59 हजार नए किसान शामिल
  3. धान उपार्जन केंद्र की संख्या 2739
  4. इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
छत्तीसगढ़ में एमएसपी रेट पर बंपर धान खरीदी, आंकड़ा 100 लाख क्विंटल के पार
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 21 लाख 4 हजार किसानों को धान खरीदी के एवज में 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. खास बात यह है कि धान खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी हो रहा है. अबतक 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी हो चुका है.

21 लाख से ज्यादा किसानों से धान खरीदी: छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी का सिलसिला चल रहा है. अब तक करीब 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में 21 लाख से ज्यादा किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा.

किसानों को टोकन की सुविधा: छत्तीसगढ़ के रजिस्टर्ड किसानों को धान बेचने के लिए टोकन दिया जाता है. यह सुविधा ऑनलाइन एप ''टोकन तुंहर हांथ'' और धान उपार्जन केन्द्रों में मिलता है. इसके जरिए किसान अपनी सुविधा के मुताबिक धान बेचने की तारीख तय कर सकते हैं.

धान खरीदी के साथ धान का उठाव: धान खरीदी के साथ साथ मिलर्स से धान का उठाव भी किया जा रहा है. 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए जारी हुए डीओ और टीओ के एवज में 52 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है.

धान खरीदी से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. कुल 27 लाख 78 हजार रजिस्टर्ड किसान
  2. 1 लाख 59 हजार नए किसान शामिल
  3. धान उपार्जन केंद्र की संख्या 2739
  4. इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
छत्तीसगढ़ में एमएसपी रेट पर बंपर धान खरीदी, आंकड़ा 100 लाख क्विंटल के पार
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.