रायपुर: छत्तीसगढ़ में 21 लाख 4 हजार किसानों को धान खरीदी के एवज में 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. खास बात यह है कि धान खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी हो रहा है. अबतक 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी हो चुका है.
21 लाख से ज्यादा किसानों से धान खरीदी: छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी का सिलसिला चल रहा है. अब तक करीब 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में 21 लाख से ज्यादा किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा.
किसानों को टोकन की सुविधा: छत्तीसगढ़ के रजिस्टर्ड किसानों को धान बेचने के लिए टोकन दिया जाता है. यह सुविधा ऑनलाइन एप ''टोकन तुंहर हांथ'' और धान उपार्जन केन्द्रों में मिलता है. इसके जरिए किसान अपनी सुविधा के मुताबिक धान बेचने की तारीख तय कर सकते हैं.
धान खरीदी के साथ धान का उठाव: धान खरीदी के साथ साथ मिलर्स से धान का उठाव भी किया जा रहा है. 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए जारी हुए डीओ और टीओ के एवज में 52 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है.
धान खरीदी से जुड़ी अहम जानकारियां :
- कुल 27 लाख 78 हजार रजिस्टर्ड किसान
- 1 लाख 59 हजार नए किसान शामिल
- धान उपार्जन केंद्र की संख्या 2739
- इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान