छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में अनोखा प्रदर्शन, होली से पहले ही नगाड़ा नगाड़ा - Dhamtari Municipal Corporation

Dhamtari Municipal Corporation धमतरी नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक न होने का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खेल दिया है. सोमवार को बीजेपी पार्षदों ने निगम दफ्तर के सामने ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया है. साथ ही विशेष बजट बैठक बुलाने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. BJP Councilors Unique Protest

unique protest in Dhamtari
धमतरी में बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 6:52 PM IST

धमतरी में बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन

धमतरी : धमतरी नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक नहीं होने का मुद्दा अब गरमा गया है. पहले बीजेपी पार्षदों और नेताओं ने धमतरी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. अब बीजेपी पार्षदों ने निगम दफ्तर के सामने ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया है.

विशेष बजट बैठक बुलाने की मांग: भाजपा पार्षदों का कहना है कि ''साढ़े चार साल में केवल चार सामान्य सभा की बैठक हो पाई है, जिसमें से एक बैठक में महापौर विजय देवांगन सभा अधूरी छोड़कर चले गए थे.'' भाजपाई पार्षदों ने चुनाव आयोग के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन दिया है. इसमें विशेष बजट बैठक बुलाने की परमिशन देने की मांग रखी गई है. बीजेपी पार्षदों ने निगम सभापति अनुराग मसीह पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.

बीजेपी पार्षदों पर महापौर का पलटवार: धमतरी महापौर विजय देवांगन ने भाजपा पार्षदों पर तंज कसा है. विजय देवांगन ने कहा, "भाजपा के चुनाव आयोग से मांगी गई अनुमति का समर्थन करता हूं. भाजपाई महापौर की दावेदारी करने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रदर्शन करके यह जताना चाह रहे हैं कि कौन सक्षम नेता है."

दरअसल, धमतरी के कांग्रेसी महापौर हमेशा से भाजपा पार्षदों के निशाने पर रहे हैं. लगातार कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पार्षद धमतरी मेयर का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में निगम के बाहर प्रदर्शन कर धमतरी मेयर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. अब बजट बैठक न करने को लेकर प्रदर्शन किया गया है.

कोरबा में शोषण के विरोध में मजदूरों ने खोला मोर्चा, जीएम ऑफिस के सामने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी
रायपुर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने काटा बवाल
6 महीने पहले दिया था आवेदन, अब तक नहीं मिला जाति प्रमाण पत्र
Last Updated : Mar 12, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details