धमतरी:जिले में एक ट्रैफिक जवान ने ड्यूटी के दौरान ईमानदारी का परिचय दिया है. उन्होंने सड़क पर पड़े जेवर से भरे पर्स को अपने पास सुरक्षित रखा. आसपास पता किया कि वह पर्स किसका है, लेकिन पर्स के मालिक का पता नहीं चला. इसके बाद आरक्षक ने पर्स को धमतरी सिटी कोतवाली थाना पहुंच दिया.
आरक्षक ने पर्स को पुलिस को सौंपा: दरअसल, ट्रैफिक जवान तरुण कुमार साहू ने बताया कि वह अंबेडकर चौक पर ड्यूटी कर रहा था. तभी उसकी नजर सड़क पर पड़ी पर्स पर पड़ी. उसने तुरंत उस पर्स को उठाया और आसपास पता लगाया, लेकिन उस पर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली. उसने उसे पर्स को खोलकर देखा तो उसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे. उसने तत्काल बाइक उठाया और धमतरी सिटी कोतवाली थाना पहुंचा. उस पर्स को आरक्षक ने पुलिस को सौंप दिया.