छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के कलाकारों ने अनोखे अंदाज में दी सीएम विष्णु देव साय को जन्मदिन की बधाई - DHAMTARI ARTISTS CONGRATULATED CM

संगीत और कला से जुड़े कलाकारों ने सीएम साय को शुभकामना संदेश भेजा है.

DHAMTARI ARTISTS CONGRATULATED CM
कलाकारों ने संगीत के जरिए दी शुभकामनाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2025, 10:20 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 11:09 PM IST

धमतरी:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज 61वां जन्मदिन है. देश विदेश से सीएम के शुभचिंतक उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में धमतरी के कलाकारों ने भी सीएम विष्णु देव साय को अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं भेजी हैं. कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया गीत संगीत के जरिए सीएम की लंबी उम्र की कामना की. कलाकारों ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं का बखान गीत संगीत के जरिए किया.

कलाकारों ने संगीत के जरिए दी शुभकामनाएं: सीएम को संगीत के जरिए शुभकामनाएं देने वाले कलाकार धमतरी के श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय से जुड़े हैं. श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय की शुरुआत साल 1989 से हुई है. संगीत महाविद्यालय को इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय खैरागढ़ से मान्यता प्राप्त है. इस महाविद्यालय में 100 से ज्यादा छात्रों को कला के क्षेत्र में डिप्लोमा कराया जाता है. छात्रों को यहां शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य, सुगम गायन, लोक संगीत का प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा मिलता है. प्राचार्य वीरेन्द्र साहू ने बताया कि 36 सालों से संगीत महाविद्यालय धमतरी में चल रहा है. प्राचार्य ने कहा कि इस बार हमने सोचा कि क्यों नहीं सीएम के जन्मदिन पर हम अपने महाविद्यालय की ओर से खास अंदाज में सीएम को बधाई संदेश भेजें.

कलाकारों ने संगीत के जरिए दी शुभकामनाएं (ETV Bharat)


गीतों में पिरोई सरकार की योजनाएं: धमतरी के जाने माने गीतकार अनुराग मिश्रा ने भी अपने गीतों के जरिए सीएम साय को जन्मदिन की बधाई दी है. गीतकार अनुराग मिश्रा ने छत्तीसगढ़ी सरकार योजनाओं को गीतों में पिरोकर सीएम को बधाई दिया है. अनुराग मिश्रा ने अपने संदेश में कहा है कि राज्य शासन ने जो योजनाएं छत्तीसगढ़ में चलाई हैं उससे लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार आया है.

कलाकारों ने संगीत के जरिए दी शुभकामनाएं (ETV Bharat)
PM और शाह ने दी CM को जन्मदिन की बधाई, मुख्यमंत्री ने बगिया में समर्थकों के साथ काटा केक
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती: सीएम साय की बड़ी घोषणा, नगरीय निकाय से लेकर ग्राम पंचायत में बनेंगे अटल परिसर
सफाईकर्मियों के पैर धोकर मंत्री जी ने मनाया जन्मदिन, जानिए कौन हैं वो मिनिस्टर ?
Last Updated : Feb 21, 2025, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details