धमतरी: 21वीं सदी में भी लोग झाड़ फूंक जैसी चीजों पर विश्वास करते हैं. इस अंधविश्वास का फायदा ग्रामीण इलाकों में तथाकथित बैगा लोग उठाते हैं. ये लोग भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम हजम कर जाते हैं. एक ऐसा ही मामला धमतरी जिले के मगरलोड में हुआ है, जहां से पुलिस ने झाड़फूंक से बीमारी का इलाज, शराब छुड़ाने, भूतप्रेत भगाने का झांसा देने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है.
ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, जनवरी माह से आरोपी बैगा पूरन साहू और उसके साथी रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू ने अलग अलग लोगों से ठगी की है. इस मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपियों को पकड़ा है.