उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में 70 नए गौ सदन बनाने जा रही धामी सरकार, पशुपालन पर दे रही जोर - GAUSHALA IN UTTARAKHAND

हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में पहुंचे थे पशुपालन मंत्री, सौरभ बहुगुणा ने दी धामी सरकार के प्रयासों की जानकारी

GAUSHALA IN UTTARAKHAND
प्रदेशभर में 70 नए गौ सदन बनाने जा रही धामी सरकार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

चमोली: उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेशभर में 70 नए गौ सदन बनाने जा रही है. पोखरी में एक गौ सदन बनकर तैयार हो गया है. इस बात की जानकारी पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी. पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया चमोली जिले को 17 नए चिकित्सक और एंबुलेंस दी गई हैं, ताकि यहां पर पशुपालन का काम अच्छे से चले. उन्होंने कहा शीघ्र ही पोखरी में पशु चिकित्सालय भवन की मरम्मत कराने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को पोखरी में आयोजित हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. उन्होंने कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. कैबिनेट मंत्री ने कहा मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के जीवंत प्रतीक हैं. हम सबको उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर भव्य रूप से आगे बढ़ाना है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा नशा आज उत्तराखंड की सबसे गंभीर समस्या बन गई है. हमारा युवा नशे का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड एक देवभूमि है, साथ ही यह वीरभूमि भी है. कैबिनेट मंत्री ने कहा नशा आज उत्तराखंड की सबसे गंभीर समस्या बन गई है. हमारा युवा नशे का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक उत्तराखंड से नशे को खत्म करने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि इसमें उत्तराखंड के जन जन का सहयोग आवश्यक है.

पढ़ें-दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, अब समय पर होगा भुगतान, बनाया जाएगा 15 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details