देहरादून: उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इस अध्यादेश को उत्तराखंड राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने जहां इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तो वहीं उन्हें उम्मीद है कि राजभवन से भी इस अध्यादेश पर जल्द मुहर लगेगी.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल है. बता दें कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के विधेयक को धामी सरकार ने अगस्त 2024 में विधानसभा के मानसून सत्र पेश किया था. वहां से मंजूरी मिलने के बाद राजभवन भेजा गया था. लेकिन राज्यपाल ने कुछ सुझावों के साथ विधेयक को वापस कर दिया था. इसके बाद सुझावों को विधेयक में शामिल करके बुधवार 11 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में रखा गया, जिस पर कैबिनेट में अपनी मुहर लगाई. अब इस संशोधित विधेयक को अध्यादेश के रूप में राजभवन भेजा जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर राजभवन की मुहर लग जाएगी.