मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में दिनदहाड़े गोलीकांड, संस्था राम-राम से जुड़े सदस्य की बदमाशों ने की निर्मम हत्या - Dewas Young Man Shot Dead - DEWAS YOUNG MAN SHOT DEAD

देवास के जवाहर नगर में बदमाशों ने संस्था राम-राम के सदस्य कुणाल बैरागी को गोलियों से भून दिया. हत्या की वारदात से आक्रोशित समर्थकों ने हंगामा किया और नेशनल हाइवे को जाम कर दिया.

DEWAS YOUNG MAN SHOT DEAD
हत्या के बाद समर्थकों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:57 PM IST

देवास। संस्था राम-राम के सदस्य कुणाल बैरागी उर्फ चीकू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं संस्थान के सदस्य कुणाल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कुणाल की हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही आगरा मुम्बई नेशनल हाइवे जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई.

संस्था राम राम के सदस्य की बदमाशों ने की हत्या (ETV Bharat)

आक्रोशित सदस्यों ने किया हंगामा

देवास शहर के जवाहर नगर चौराहे के समीप एक संस्था राम-राम से जुड़े कुणाल की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं गोली लगने से कुणाल उर्फ चीकू बैरागी की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्याकांड से नाराज संस्था राम-राम के सैकड़ों सदस्यों ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया.

शव को सड़क पर रखकर रोड किया जाम

आगरा मुंबई नेशनल हाइवे के पास एमजी अस्पताल चौराहे पर शव को रखकर समर्थकों ने चक्का जाम कर दिया. कुणाल की हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर हंगामा किया. इस दौरान भरी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. संस्था के सदस्यों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र आरोपियों को पकड़कर कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. वहीं इस दौरान रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा.

यहां पढ़ें...

बालाघाट में सनकी आशिक का भयंकर कांड, शादी से इंकार तो ब्लेड से प्रेमिका का गला काट मारा

बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को मार डाला, पुलिस को सुनाई मौत की झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

किसी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा: एएसपी

एएसपी जयवीर भदौरियाने संस्था राम राम के सदस्यों से बातचीत करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि "किसी भी आरोपियों बक्शा नहीं जाएगा. इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने रोड जाम को खोला और रोड से हटकर मृतक का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम जारी है और देवास पुलिस की 6 से अधिक टीम आरोपियों की तलाश में लग गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details