देवास। संस्था राम-राम के सदस्य कुणाल बैरागी उर्फ चीकू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं संस्थान के सदस्य कुणाल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कुणाल की हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही आगरा मुम्बई नेशनल हाइवे जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई.
आक्रोशित सदस्यों ने किया हंगामा
देवास शहर के जवाहर नगर चौराहे के समीप एक संस्था राम-राम से जुड़े कुणाल की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं गोली लगने से कुणाल उर्फ चीकू बैरागी की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्याकांड से नाराज संस्था राम-राम के सैकड़ों सदस्यों ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया.
शव को सड़क पर रखकर रोड किया जाम
आगरा मुंबई नेशनल हाइवे के पास एमजी अस्पताल चौराहे पर शव को रखकर समर्थकों ने चक्का जाम कर दिया. कुणाल की हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर हंगामा किया. इस दौरान भरी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. संस्था के सदस्यों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र आरोपियों को पकड़कर कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. वहीं इस दौरान रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा.