देवास।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. सबसे पहले मुख्यमंत्री अखिल भारतीय उद्योग सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इसमें मध्यप्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में पृथक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा. अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी. इसकी प्रदेश स्तर से भी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी." लघु भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय उद्योग सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश उद्योग दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया.
मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा "मध्य प्रदेश भौगोलिक दृष्टिकोण से औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल है. प्रदेश में बेहतर रोड और रेल कनेक्टिविटी के साथ पर्याप्त कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता है. मध्यप्रदेश में निरंतर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. उज्जैन और जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के बाद अब ग्वालियर, सागर और रीवा में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएंगी. 7 और 8 अगस्त को प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए बेंगलुरु में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन भी होगा. रोजगार आधारित उद्योगों तथा अन्य उद्योगों के साथ ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का विकास भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है."
हर उद्योगपति कम से कम 5 युवाओं को ट्रेंड करें
मुख्यमंत्री ने कहा "औद्योगिक जगत को महिला शक्ति ने अपने परिश्रम से नई दिशा प्रदान की है. आगामी 3 से 4 माह में महिला शक्ति के परिश्रम, उनके परिवार, स्वास्थ्य आदि पर विशेष अध्ययन किया जाएगा. अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर महिलाओं के जीवन में आनंद और खुशहाली लाने के संकल्प को और अधिक गति दी जाएगी." उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपति कम से कम 5 युवाओं को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दें. मुख्यमंत्री ने देवास में 172 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. इसमें अमृत योजना के तहत 151.90 करोड़ रूपये के 8 विकास कार्यों का भूमिपूजन और जिला चिकित्सालय परिसर देवास में 20 करोड़ रुपये की लागत से बने नवीन 100 बिस्तर के मेटरनिटी अस्पताल का लोकार्पण भी है.