Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन शिव जी के जो भक्त हैं उन्हें ये काम जरूर कर लेना चाहिए. शिव जी के जो भक्त हैं, अगर उन्होंने अब तक शिव जी के ऊपर जो घट स्थापित किया था. उसे नहीं उतारा है तो हर हाल में उतार दें, नहीं तो उनका नुकसान हो सकता है. शिव जी नाराज हो सकते हैं.
देवशयनी एकादशी के दिन जरूर कर लें ये काम
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि बुधवार को देवशयनी एकादशी है. ये एकादशी शिव भक्तों के लिए खास होती है. जो लोग शिव की भक्ति के लिए शिव जी के ऊपर घट स्थापित करते हैं. जिससे बूंद बूंद कर 24 घंटे शिव जी के ऊपर पानी गिरता रहता है. ऐसे शिव भक्त देवशयनी एकादशी के दिन शाम तक हर हाल में उस घट को उतार लें, नहीं तो शिवजी नाराज हो जाएंगे, और शिव भक्तों को नुकसान भी हो सकता है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि देवशयनी एकादशी से शिव जी के ऊपर तीनों लोकों का भार होगा. भगवान विष्णु आज से योग निद्रा के लिए चले जाएंगे और तीनों लोकों का भार शंकर जी के ऊपर रहेगा. ऐसे में शिव भक्त ध्यान रखें कि हर हाल में आज घट भगवान भोलेनाथ के ऊपर से घट उतार लें.
घट को करें विसर्जित
जो भी शिव भक्त हैं. उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए, कि घट को उतारने के बाद मंदिर में न रखें. अगर वहीं घड़ा फूट जाता है या वहीं पर पड़ा रहता है, तो उससे भगवान भोले नाराज हो सकते हैं. उस घट को उतारते ही नदी, तालाब या शुद्ध जगह पर विसर्जित करें. जिससे भगवान भोलेनाथ खुश होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर बरसती रहती है.