झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2024: महाप्रसाद ठेकुआ बनकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे श्रद्धालु - CHHATH PUJA 2024

दुमका में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. छठव्रती बड़े उत्साह के साथ महाप्रसाद ठेकुआ बना रही हैं.

Chhath Puja 2024
महाप्रसाद बनातीं छठव्रती (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 11:00 AM IST

दुमका: लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है, छठव्रती आज शाम 5:06 बजे अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. बासुकीनाथ में इस महापर्व की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. व्रती छठ महापर्व के महाप्रसाद ठेकुआ बनाने में जुटे हुए हैं.

बासुकीनाथ शिव गंगा छठ घाटों को भव्य तरीके से सजाया गया है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने छठ घाटों में बैरिकेडिंग लगा दी है और नावों और गोताखोरों की व्यवस्था की है. प्रशासन ने पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

महाप्रसाद बनातीं छठव्रती (ईटीवी भारत)

इस महापर्व की कमान खुद जरमुंडी थाना प्रभारी ने संभाल रखी है. जिला प्रशासन के साथ बासुकीनाथ के कई छठ घाटों का निरीक्षण कर आयोजकों से इस महापर्व की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. आज करीब एक बजे से घाटों पर छठ व्रतियों का आना शुरू हो जाएगा. छठ व्रतियों को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने दूध, दातुन, अगरबत्ती और छठ पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री की भी व्यवस्था की है. बाहर से आकर घाटों पर रुकने वाले छठ व्रतियों के लिए आयोजकों ने भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा है.

इधर, बासुकीनाथ के लगभग सभी छठ घाटों को भव्य रूप से सजाया गया है. घाटों पर बिजली की झालरों की सजावट देखने लायक है. यहां बता दें कि बासुकीनाथ में इस महापर्व को भव्य रूप से मनाया जाता है. लोग दिवाली से पहले ही अपने घरों की साफ-सफाई कर इस महापर्व की तैयारियों में जुट जाते हैं.

महाप्रसाद बनाने वाली छठव्रतियों ने बताया कि चार दिवसीय यह पर्व बड़ी भक्ति और कठोर तपस्या का पर्व है. छठव्रतियों ने बताया कि यह पर्व बहुत ही सख्ती से मनाया जाता है, पहले दिन कद्दू भात से इसकी शुरुआत होती है, फिर दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन घाट पर जाकर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाता है और चौथे दिन छठव्रती सुबह-सुबह भगवान भास्कर को अंतिम अर्घ्य अर्पित कर व्रत तोड़ती हैं.

यह भी पढ़ें:

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के लिए बड़ा तालाब तैयार, पूरी की गई सभी तैयारियां

खरना का प्रसाद लेने कई घरों में पहुंची कल्पना सोरेन, भाजपा की मुनिया देवी ने भी की छठ मइया की आराधना

छठ महापर्व के कारण बाजार में बढ़ी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details