लखनऊ: देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जाने के लिए एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बसें उपलब्ध कराएगा. एयरपोर्ट परिसर में ही फ्लाइट से उतारने के बाद अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं को सीधी बस मिल जाएगी. इससे श्रद्धालुओं को साधनों के अभाव में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. अयोध्या जाने के लिए सीधी फ्लाइट नहीं मिलने पर बहुत से यात्री अमौसी एयरपोर्ट आ रहे हैं. उनकी मांग को देखते हुए परिवहन निगम जल्द दो वातानुकूलित बसों का संचालन अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए किये जाने की तैयारी कर रहा है.
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अयोध्या के लिये ज्यादा विमान सेवाएं नहीं होने की वजह से देश के अलग-अलग शहरों के साथ ही विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमौसी एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. यहां से उतरने के बाद अयोध्या जाने के लिये कैब करनी पड़ रही या रोडवेज बस के लिए आलमबाग और अवध बस स्टेशन जाना पड़ रहा है. बस पकड़ने के लिए उन्हें आधा से एक घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है. एयरपोर्ट पर अयोध्या के लिए बसों की मांग को देखते हुए लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने अमौसी एयरपोर्ट से ही रोडवेज बस संचालित करने का प्लान तैयार किया है. बसों का हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए संचालन की अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही परिवहन निगम यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएगा.
परिवहन निगम की बसें अमौसी एयरपोर्ट से सीधे शहीद पथ होकर अयोध्या के लिये रवाना होंगी. इससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी. उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी. परिवहन निगम के अफसरों की मानें तो अगले माह से इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यात्रियों को लखनऊ के एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधे बस मिलने लगेगी.