झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झूमते-गाते निकली शिव भक्तों की टोली, सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में करेंगे जलाभिषेक - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Jalabhishek in Pahari Mandir. लोहरदगा से लगभग 80 किलोमीटर पैदल चलकर सैकड़ों शिव भक्त रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां सावन की पहली सोमवारी को भगवान भोलेनाथ पर जलअभिषक करेंगे.

Devotees took out Kanwar Yatra from Lohardaga to ranchi
भक्तों ने निकाली कांवर यात्रा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 9:38 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा से लगभग 80 किलोमीटर पैदल चलकर सैकड़ों शिव भक्त रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो चुके हैं. झूमते-गाते शिव भक्तों की यह टोली भगवान भोलेनाथ की आराधना को लेकर व्याकुल है. सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ है. इस टोली में युवा, किशोर, बच्चे, वृद्ध सभी शामिल हैं. सभी का उत्साह चरम पर है. भगवान की आराधना को लेकर सभी उत्साहित हैं.

कांवर यात्रा को लेकर जानकारी देते डीसी और एसपी (ETV BHARAT)

डीसी-एसपी ने किया शोभायात्रा को रवाना

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के महाकाल क्लब तेतरतर के तत्वावधान में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. लोहरदगा के डीसी-एसपी ने शिव भक्तों को रवाना किया है. यह शोभायात्रा लोहरदगा से चलकर रांची के पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी. जहां पर शिव भक्त सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. शोभायात्रा से पूर्व महाकाल क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के पुत्र कांग्रेसी नेता रोहित प्रियदर्शी उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार सहित कई लोग शामिल हुए.

इस दौरान शिव यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी. ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान शिव और उनके गण का रूप लोग धरे हुए थे. रास्ते भर शिव भक्त झूमते-गाते हुए पैदल चलकर पहाड़ी मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शिव भक्तों के स्वागत की तैयारी भी की गई है. शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है, जिससे कई किलोमीटर पैदल चलने के बावजूद लोगों के चेहरे पर न कोई थकान नजर आ रही है और ना ही किसी तरह की परेशानी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवालयों की सुरक्षा बढ़ाई, रांची के पहाड़ी मंदिर में विशेष व्यवस्था

ये भी पढ़ें:राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details