लोहरदगा: लोहरदगा से लगभग 80 किलोमीटर पैदल चलकर सैकड़ों शिव भक्त रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो चुके हैं. झूमते-गाते शिव भक्तों की यह टोली भगवान भोलेनाथ की आराधना को लेकर व्याकुल है. सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ है. इस टोली में युवा, किशोर, बच्चे, वृद्ध सभी शामिल हैं. सभी का उत्साह चरम पर है. भगवान की आराधना को लेकर सभी उत्साहित हैं.
डीसी-एसपी ने किया शोभायात्रा को रवाना
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के महाकाल क्लब तेतरतर के तत्वावधान में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. लोहरदगा के डीसी-एसपी ने शिव भक्तों को रवाना किया है. यह शोभायात्रा लोहरदगा से चलकर रांची के पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी. जहां पर शिव भक्त सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. शोभायात्रा से पूर्व महाकाल क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के पुत्र कांग्रेसी नेता रोहित प्रियदर्शी उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार सहित कई लोग शामिल हुए.