वैशाली:पवित्र सावन महीने की तीन सोमवारी बीत चुकी है, बावजूद शिव भक्तों में भक्ति का जज्बा जारी है. यही कारण है कि चौथी सोमवारी को भी सोनपुर के पहलेजा घाट से हजारों शिव भक्तों ने गंगा का जल लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ की. रविवार की शाम ज्यादातर डाक बम जाने वाले शिव भक्त पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर स्थित गरीब स्थान के लिए जाते हुए नजर आए.
75 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर का सफर: मुजफ्फरपुर गरीब स्थान की दूरी पहलेजा घाट से 75 किलोमीटर से भी ज्यादा है और डाक बम के नियम के अनुसार एक बार पहलेजा घाट से जल लेने के बाद डाक बम को रास्ते में कहीं भी रुकना नहीं होता है. वह बिना रुके 75 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर मुजफ्फरपुर बाबा गरीब स्थान जलाभिषेक करने जाते हैं. कई शिव भक्त अपनी मन्नत पूरी करने के लिए जाते हैं, तो कई श्रद्धालु जिनकी मनौती पूरी हो चुकी है वह जलाभिषेक के लिए डाक बम जाते हैं.
बटेश्वर नाथ पर जलाभिषेक: पूरे रास्ते सैकड़ो की संख्या में लोग डाक बम जाने वाले कांवड़ियों की सेवा में लगे रहते हैं. वहीं कई भक्त पहलेजा से जल लेकर मुजफ्फरपुर के बटेश्वर नाथ सहित अन्य जगहों पर भी जलाभिषेक करने जाते हैं. अपनी डाक बम यात्रा को लेकर ललिता देवी ने बताया कि महादेव ने हिम्मत दिया है, तभी तो डाक बम जा रहे हैं. इस बार को लेकर उनके 6 साल हो गए हैं. वो लोग पहलेजा घाट से जल लेकर के मोहनपुर बटेश्वर जाएंगे.
"महादेव ने हिम्मत दिया है तभी डाक बम जा रहे हैं. इस बार लेकर के 6 साल हो गया मोहनपुर बटेश्वर मुजफ्फरपुर से आते हैं. हम लोग पहलेजा घाट से जल लेकर के मोहनपुर बटेश्वर जाएंगे."- ललिता देवी, डाक बम