झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Basant Panchami: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देर शाम तक कर सकेंगे भोलेनाथ पर जलाभिषेक - DEVOTEES VISIT BAIDYANATH TEMPLE

बसंत पंचमी के अवसर पर बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. आज श्रद्धालु देर शाम तक भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सकेंगे.

devotees-crowd-gathered-at-baba-baidyanath-temple-on-basant-panchami
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 9:46 AM IST

देवघर:बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर के सरस्वती देवी के दरबार और बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर सोमवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर अपने परिवार और समाज के बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि पुरानी परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मिथिलांचल से आए लोग भगवान भोलेनाथ का तिलक और जलाभिषेक करते हैं. बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चों की भीड़ बाबा के दरबार में पहुंच रही है. बच्चों ने कहा कि आज के दिन भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा करने से छात्रों की हर मनोकामना पूरी होती है और उन्हें उच्च शिक्षा मिलने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ (ETV BHARAT)

वहीं, खगड़िया से आए श्रद्धालु गिरीश यादव ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मिथिलांचल क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. सभी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर शिवरात्रि की तैयारी में लग चुके हैं. देवघर मंदिर के पुजारी राजा पंडित ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीड़ देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन की तरफ से लाइन लगाकर श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के अंदर गर्भ गृह में भेजा जा रहा है. श्रद्धालु पहले माता सरस्वती की प्रार्थना कर रहे हैं और फिर उसके बाद भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं.

मालूम हो कि बसंत पंचमी का मेला सावन के मेले से भी ज्यादा प्राचीन है. बसंत पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के तिलक महोत्सव का आयोजन होता है. इस वर्ष शिवरात्रि को लेकर भी जिला प्रशासन और पंडा धर्मरक्षिणी की तरफ से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष देवघर में निकलने वाली शिव बारात में सिनेमा स्टार और कई वरिष्ठ धार्मिक गुरु भी शिरकत करेंगे.

वहीं, बसंत पंचमी पर होने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधा दी जा रही है. इसी के साथ सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि बसंत पंचमी की देर शाम तक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद शिवरात्रि की तैयारियां जोरों से शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:मिथिलांचल से भगवान शिव के लिए आया भार! जानें, क्या है तिलक मेला की मान्यता

मकर संक्रांति पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, भोलेनाथ पर चुड़ा-दही और तिल के लड्डू किए अर्पण

नववर्ष के दूसरे दिन भी देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर की मंगलकामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details