राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटू श्याम जी के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दो दिवसीय मासिक मेला आज से शुरू - Nirjala Ekadashi - NIRJALA EKADASHI

Devotees Coming To khatu Shyam निर्जला एकादशी को लेकर श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर पहुंच रहे हैं. यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए. सोमवार से दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हो रहा है.

खाटू श्याम जी के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
खाटू श्याम जी के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब (Etv Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 11:28 AM IST

खाटू श्याम जी के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब (Etv Bharat Sikar)

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के दर पर आस्था का एक बार फिर से सैलाब उमड़ पड़ा है. निर्जला एकादशी पर बाबा श्याम के दरबार में बाबा के भक्ति बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. खाटू श्याम जी में हजारों भक्तों के दो दिन निर्जला एकादशी मानने से सोमवार और मंगलवार को भक्तों की अतिरिक्त भीड़ रहेगी. दो दिवसीय मासिक मेले पर श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी होने पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया. इससे पहले शनिवार व रविवार को भी देश भर के कोने-कोने से लाखों भक्तों ने श्याम सरकार के दर्शन किए.

श्रद्धालुओं के लिए शरबत, लस्सी : श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि दो दिवसीय मासिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पानी, छाया सहित गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था की गई है. निर्जला एकादशी का महत्व दान पुण्य का होता है, इसलिए श्याम नगरी में जगह-जगह भंडारे लगाकर शरबत, छाछ, लस्सी आदि पिलाकर पुण्य कमाएंगे. मासिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी व एसडीएम गोविंद सिंह भींचर लगातार फीडबैक ले रहे हैं.

पढ़ें.खाटू श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला परवान पर, सतरंगी फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार, झलक पाने पहुंचे श्रद्धालु

थाना प्रभारी राजाराम लेघा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता लगाया गया है. तीन दिनों में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि गत माह में आयोजित हुए मासिक मेले में 15 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे. निर्जला एकादशी पर रविवार को भी लखदातार के श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा. इस दौरान रिंग्स जंक्शन पर यात्रियों का भारी दबाव रहा. रिंग्स में खाटू श्याम जी मार्ग पर कई बार जाम लग रहा. हजारों भक्त हाथों में निशान लेकर रिंग्स से खाटू की पदयात्रा पर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details