देहरादून: चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है. इसी बीच श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. दरअसल इसकी वजह गंगा नदी में होने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स राफ्टिंग है. जिससे जाम लगने की उम्मीद है. ऐसे में प्रशासन ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया है कि बाईपास मार्ग को जल्द बनाया जाए, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से दो-चार ना होना पड़े.
ऋषिकेश में जाम में फंसते हैं श्रद्धालु :बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जब हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जाते हैं, तो उनको करीब 4 से 5 घंटे जाम में फंसना पड़ता है. इस समस्या को लेकर पुलिस लगातार ऋषिकेश के होटल और स्टे होल्डरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दे रही है. साथ ही पुलिस द्वारा होटल संचालकों से बातचीत करके व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है. जिसमें उनको चारधाम यात्रा मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी.
समाधान की चल रही प्रक्रिया:आईजी गढ़वाल के एस नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव हैं, जिसमें उत्तराखंड से भी पुलिस बल जाएगी. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि यात्रा के दौरान जितनी पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी, उसको पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी एक बैठक की गई थी. जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ऋषिकेश,लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती के स्टे होल्डर,टैक्सी यूनियन,होटल संचालक और रिक्शा यूनियन के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई थी. जिस पर समाधान की प्रक्रिया चल रही है.