श्रीनगर: भगवान केदारनाथ से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. माना जाता है कि भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं. इसलिए बाबा केदार के धाम लोग अपनी मन्नतों को लेकर दूर-दूर से चले आ रहे हैं. इन्ही में से एक विजय वर्मा भी हैं, जो दिल्ली मुखर्जी नगर में सिविल सर्विस तैयारी कर रहे हैं, वो सिविल सर्विस एग्जाम क्रेक करना चाहते हैं. इसलिए वो बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं.
पैदल केदारनाथ की यात्रा कर रहे विजय वर्मा के पांव में छाले पड़ चुके हैं, भीषण गर्मी में हलक सूख रहा है. लेकिन उनके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं है. बाबा केदार के दर्शन के लिए लालायित विजय वर्मा ‘हर-हर महादेव’ का जयकारा लगाते हुए अपने पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं. विजय कई किमी की दूरी पैदल नाप चुके हैं, श्रीनगर पहुंचने पर उनका जोश दोगुना बढ़ गया. दिल्ली मुखर्जी नगर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाला विजय वर्मा इन दिनों केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले हैं.