रायपुर/भिलाई: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन पर जोरदार हमला बोला. पायलट ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो सरकारें चल रही हैं वो केंद्र सरकार से मिल रहे आदेशों पर चल रही है. राज्य सरकार अपने फैसले तक नहीं ले पा रही है.'' रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट भिलाई पहुंचे. भिलाई में पायलट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. पायलट ने कहा कि ''देवेंद्र यादव के साथ पूरी कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है. सरकार ने साजिश के तहत हमारे विधायक को फंसाया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. कानून व्यवस्था पर हमारा भरोसा मजबूत है. हमें न्याय मिलेगा.''
''केंद्र से चल रही है छत्तीसगढ़ की सरकार'': सचिन पायलट ने रायपुर में मीडिया से कहा कि '' छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें केंद्र सरकार चला रही हैं. केंद्र सरकार फैसले ले रही है. दिल्ली के आदेश आने पर यहां अमल होता है''. रायपुर से भिलाई पहुंचे सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के परिवार वालों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि '' हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. देवेंद्र यादव निर्दोष हैं. सरकार ने साजिश के तहत उनको फंसाने का काम किया है. पूरी कांग्रेस देवेंद्र यादव के साथ मजबूती से खड़ी है.''