जांजगीर चांपा:नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आज जांजगीर चाम्पा जिला के दौरे पर पहुंचे. महंत ने कांग्रेस नेता पंचराम यादव के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाक़ात की और पंचराम यादव और उनकी पत्नी सहित दो बेटों की मौत पर सवाल खड़े किए. महंत ने कहा कि'' सूदखोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं. पुलिस को चाहिए कि वो गंभीरता के साथ जांच करे, दोषियों को कड़ी सजा दे.'' नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि ''डबल इंजन की सरकार में जो काम हो रहा है वो दिखाई नहीं पड़ रहा है.''
डबल इंजन की सरकार में जो रहा है वो दिखाई नहीं दे रहा: नेता प्रतिपक्ष - Leader of Opposition Mahant - LEADER OF OPPOSITION MAHANT
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रविवार को जांजगीर चांपा के दौरे पर पहुंचे. महंत ने कहा कि'' जिले में सूदखोरी की प्रवृति बढ़ती जा रही है. पंचराम यादव कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनकी मौत से कांग्रेस को गहरा धक्का लगा है. पूरे घटनाक्रम की सही से जांच की जानी चाहिए''. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना भी जताई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 8, 2024, 6:38 PM IST
पंचराम यादव और उनके परिवार को दी श्रद्धांजलि: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचराम यादव कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे. उनकी मौत से पार्टी को गहरा धक्का लगा है. पंचराम यादव सूदखोरों की वसूली से परेशान रहे. दुख की इस घड़ी में हम पंचराम यादव के परिवार के साथ खड़े हैं''. चरणदास महंत ने आरोप लगाया है कि सूदखोरी के मामलों में पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध रही है. नेता प्रतिपक्ष ने मामले की जांच की मांग भी की है.
पंचराम यादव ने की थी परिवार के साथ खुदकुशी: पुलिस के मुताबिक बीते दिनों पंचराम यादव ने परिवार के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. जिस घर में सभी ने जहर खाया था उस घर का दरवाजा बाहर से बंद रहा. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में ये बात कही जा रही है कि पंचराम यादव सूदखोरों से परेशान थे.