Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दीपावली के 11 दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व का विशेष महत्व होता है. देवउठनी एकादशी के बाद से ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. माना जाता है कि भगवान विष्णु इस दिन 4 महीने की योग निद्रा के बाद उठते हैं. आइये जानते हैं इस साल देवउठनी एकादशी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है. साथ ही ये भी जानेंगे की देवउठनी एकादशी क्यों मनाई जाती है और इसका महत्व क्या है.
देवउठनी एकादशी कब है?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, देवउठनी एकादशी कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहा जाता है, जो इस बार 12 नवंबर को पड़ रही है. देवउठनी एकादशी को प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से उठते हैं, इसलिए भी ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल देवउठनी एकादशी की शुरुआत 11 नवंबर की शाम 06 बजकर 46 मिनट से होगी जो 12 नवंबर शाम 04 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि 12 तारीख को सुबह पड़ रही है, इसलिए देवउठनी एकादशी का व्रत मंगलवार 12 नवंबर को ही रखने का विधान है.
योग निद्रा से जागते हैं भगवान विष्णु