देहरादून:उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया और नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त हो गई है. ऐसे में अब प्रचार का शोर जोरों से सुनाई दे रहा है. देहरादून नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से वीरेंद्र पोखरियाल और भाजपा से सौरभ थपलियाल चुनावी रण में हैं.
बीजेपी और कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों के पास कैश:वहीं, अगर बात इन दोनों प्रत्याशियों की संपत्ति की बात करें, तो भाजपा उम्मीदवार सौरभ के पास अभी 90,000 रुपए कैश हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल के पास सिर्फ 20,000 रुपए ही कैश हैं. हालांकि इन दोनों प्रत्याशियों की पूरी संपत्ति करोड़ों रुपए में है.
बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की संपत्ति का लेखा-जोखा:भाजपा प्रत्याशी सौरभ ने नामांकन के दौरान, जो अपना एफिडेविट दिया है उसमें बताया है कि उनके परिवार के बैंक खातों में लगभग ₹300,000 (तीन लाख) जमा हैं. उनके घर परिवार का खर्चा कृषि से चलता है. उनकी मुख्य आय का साधन कृषि है. कृषि से वो सालाना 500,000 (पांच लाख) रुपए कमाते हैं. चुनाव लड़ने के दौरान उनके पास मात्र 90,000 रुपए कैश हैं. सौरभ थपलियाल के बैंक अकाउंट में 190,000 (एक लाख 90 हजार) रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी के पास बैंक में लगभग 180,000 (एक लाख 80 हजार) रुपए जमा हैं.
देहरादून बीजेपी मेयर प्रत्याशी के पास है इतनी संपत्ति (Source- Uttarakhand Election Commission) सौरभ के पास 50 लाख की पैतृक जमीन:फिलहाल उनके पास एक मारुति डिजायर कार, एक बाइक और एक स्कूटी है. उनकी पत्नी के पास 14 तोला सोना है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है. इसके अलावा उन्होंने अपनी कुछ जीवन बीमा पॉलिसी भी कार्रवाई हुई हैं. सौरभ के अनुसार उनके पास कुछ पैतृक भूमि भी है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. उनके ऊपर फिलहाल किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है.
देहरादून कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के पास है इतनी संपत्ति (Source- Uttarakhand Election Commission) कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल की संपत्ति का ब्यौरा:कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल से उम्र में बड़े हैं. संपत्ति गाड़ी घोड़े में भी वह सौरभ थपलियाल से कहीं ज्यादा आगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास बैंक में लगभग 34 लाख रुपए जमा हैं. सिर्फ 20,000 रुपए उनके पास कैश है. वीरेंद्र पोखरियाल की पत्नी के पास लगभग ढाई लाख रुपए बैंक में जमा हैं. 5 लाख से अधिक रुपए उन्होंने शेयर बाजार में लगाए हुए हैं. उनके पास पुश्तैनी संपत्ति है और लगभग 25 तोला सोना है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बताई है.
करोड़पति हैं कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल:वहीं, गाड़ी की अगर बात करें तो उनके पास एक होंडा सिटी कार और एक मारुति कार है, जो फिलहाल किस्तों पर है. वह राजधानी देहरादून में केबल नेटवर्क में भी पार्टनर हैं. उनके पास जो अचल संपत्ति है, उसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है. वहीं, उनके पास कृषि भूमि भी 3 करोड़ रुपए की है. करोड़ों रुपए का आवासीय भवन भी है, जिससे उनकी आय आती है.
ये भी पढ़ें-