जैसलमेर : विश्व विख्यात डेजर्ट फेस्टिवल 9 से 12 फरवरी तक 'जोली जॉयफुल जैसलमेर' थीम पर जैसलमेर में होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में राजस्थान की संस्कृति के विभिन्न रंग पर्यटकों को देखने को मिलेंगे. इस महोत्सव में कला, संस्कृति, संगीत व परंपराओं के समागम को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.
12 फरवरी को समापन :मरु महोत्सव-2025 का विधिवत शुभारंभ सोमवार को जैसलमेर के पोकरण में होगा. वहीं, जैसलमेर जिला मुख्यालय पर 10 फरवरी को नगर आराध्य देव लक्ष्मीनाथ भगवान की आरती के बाद गड़सीसर सरोवर से शोभायात्रा निकालकर शुभांरभ किया जाएगा. इस दिन के सभी आयोजन पूनम सिंह स्टेडियम में होंगे. साथ ही 11 फरवरी को गडसीसर लेक पर योग, डेडानसर मैदान में दिन के कार्यक्रम होने हैं. वहीं, 12 फरवरी को लाणेला में हॉर्स रेस व शाम को सम के मख्मली धोरो पर समापन होगा.
मरु महोत्सव का आयोजन (ETV Bharat Jaisalmer) पढे़ं.उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल: भारतीय, पॉप और फ्यूजन बैंड ने मचाई धूम
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप: मरु महोत्सव को लेकर सरकारी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मरु महोत्सव के दौरान जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम व डेडानसर मैदान में स्टेज से लेकर विभिन्न पांडाल निर्माण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मैदान में लेवलिंग से लेकर बैठक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि 9 फरवरी से 12 फरवरी तक डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन जैसलमेर में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को फेस्टिवल के मुख्य कार्यक्रम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होने हैं, जिसके लिए स्टेज निर्माण, बैठक व्यवस्था, हार्ट बाजार सेटअप लगाकर तमाम तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं. इससे पहले गड़सीसर से शोभायात्रा निकली है, जिसका रूट भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही जैसलमेर में दूसरे दिन डेडानसर मैदान में कैमल टेटू शो, कैमल पोलो, शान के मरुधरा के साथ IAF ड्रील इत्यादि कार्यक्रम होने हैं. साथ ही हमने इस बार टेंटिंग व बैठक व्यवस्था में फेस्टिवल कलर का उपयोग किया है, जो पर्यटको को आकर्षित करेगा.
पढ़ें.'हेरिटेज वॉक' से हुआ कैमल फेस्टिवल का रंगारंग आगाज, आज ऊंटों की होगी दौड़ प्रतियोगिता
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :मरु महोत्सव में हजारों की तादाद में सैलानी जैसलमेर पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है. हमने पुलिस व्यवस्था के आदेश निकाल दिए हैं. एक्स्ट्रा फोर्स भी हमें रेंज मुख्यालय व स्टेट पुलिस मुख्यालय की ओर से मुहैया करवा दी गई है. इसके अनुरूप हम व्यवस्थाएं करवा रहे हैं. एसपी ने कहा कि जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट या स्थानीय व्यक्ति इस फेस्टिवल का आनंद लेना चाहे वो पुलिस व्यवस्थाओं का सम्मान करते हुए इंजॉय करे, क्योंकि पुलिस के नियम आमजन की सुरक्षा व सुविधा के लिए है.
पर्यटन व्यवसायी भी उत्साहित :फेस्टिवल को लेकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. होटेलियर राम सारण ने बताया कि डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर काफी बुकिंग्स देखने को मिल रही है. कई लोग फेस्टिवल में आने के लिए प्लान कर रहे हैं और इंक्वायरी भी काफी आई है. बुकिंग्स में कुछ इंटरनेशनल टूरिस्ट हैं और कुछ डोमेस्टिक. खासकर इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ लोक कलाकारों को प्रशासन ने मौका देकर डिफरेंट कॉन्सेप्ट प्रमोट कर रहे हैं. यह एक अच्छा मिश्रण साबित होगा. मिस्टर डेजर्ट, मिस मुमल, कैमल पोलो, कैमल टेटू शो सहित कई कॉम्पिटिशन व एक्टिविटीज इस दौरान होती है, जो पर्यटकों को काफी लुभाती है.
पढ़ें.JLF के मंच पर साहित्य की आवाज बने कोडा इंस्ट्रक्टर, बधिर समुदाय ने भी लिया साहित्य के महाकुंभ का लुत्फ
युद्ध स्तर पर किया जा रहा महोत्सव का प्रचार प्रसार :पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के प्रचार प्रसार को लेकर पर्यटन विभाग पूर्ण मुस्तेदी से काम कर रहा है. प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी है. पिछले 10 दिन से शहर के मुख्य चौराहों और पर्यटन स्थलों पर बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और राजस्थान टूरिजम की वेबसाइट के माध्यम से भी युद्ध स्तर पर प्रचार किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने पर्यटकों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि फेस्टिवल में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पर्यटन के इस उत्सव को सार्थक बनाएं.