बागपत : जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बागपत स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने दो कर्मचारियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दो कर्मचारियों ने टीबी बैक्टीरिया और कुछ रसायन पदार्थ को पेय में मिलाकर पिलाने की साजिश रची थी, जिसके लिए उन्होंने एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मदद मांगी थी, जिसका एक ऑडियो सामने आया है. इस मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह का आरोप है कि दोनों कर्मचारी जब्बार और मुशीर ने टीबी बैक्टीरिया को जैविक हथियार बनाने की योजना बनाई थी. यह बैक्टीरिया इतना खतरनाक है कि इससे न केवल डिप्टी सीएमओ बल्कि उनके परिवार के सदस्यों की भी जान जा सकती थी.
ऑडियो कॉल से खुलासा :इस साजिश का खुलासा एक ऑडियो कॉल के जरिए हुआ है. वायरल ऑडियो में दोनों एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को डोज के बारे में बता रहे हैं. दोनों के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया गया, जिसमें वे अपनी साजिश की चर्चा कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, मुशीर जिला क्षय रोग कार्यालय में लैब टेक्नीशियन है, जबकि जब्बार संविदा कर्मी है.