पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रमाण के राजद के लोग स्मार्ट मीटर को गलत बता रहे हैं. उन्होंने इसे गुंडागर्दी कहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि वे लोग हथौड़ा चला रहे हैं, जल्द ही हथौड़ा चलाने वालों को ठीक किया जाएगा.
'हम स्मार्ट मीटर के पक्ष में प्रमाण दे रहे हैं': वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्मार्ट मीटर कहां गलत है? इसका प्रमाण राजद के लोगों ने नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने प्रमाण दे दिया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के घर में पुराने मीटर हटाने के बाद जब नया मीटर लगाया गया तो उनका बिजली बिल 17% काम आ गया. लेकिन राजद के लोग कहीं भी प्रमाण नहीं दे रहे हैं. बिना प्रमाण के ही वह आंदोलन कर रहे हैं.
''आरजेडी बिहार में गुंडागर्दी कर रहा है. कार्यकर्ता हथौड़ा लेकर उतर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम लोग ठीक करने का काम करेंगे. वो लोग प्रूफ नहीं दे रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के घर का बिल 17 फीसदी कम आ रहा है. वह आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार