पटना:पूरे देश में राज्यसभा के लिए 56 सीटों पर नामांकन हो रहा है. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. उस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. सोनिया गांधी अब तक लोकसभा का चुनाव लड़कर संसद में जाती रही हैं, लेकिन इस बार राज्यसभा जा रही हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा कि अभी तो सोनिया गांधी ही गई है. राहुल गांधी को भी राज्यसभा ही जाना होगा.
सोनिया गांधी के राज्यसभा भेजने पर सियासत शुरू:वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा सोनिया गांधी को लग रहा था उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट पर बीजेपी की जीत होगी. पिछली बार तो एक सीट कांग्रेस को मिल गया था. इस बार वह भी मिलना मुश्किल था. इसलिए उन्होंने राज्यसभा से ही जाना ठीक समझा है. राहुल गांधी भी राज्यसभा चले जाते तो ज्यादा अच्छा होता है. क्योंकि इस बार केरल से भी जीतना उनके लिए मुश्किल है.