पटनाः लोकसभा के चुनाव परिणाम के बाद बिहार की सियासत में विधानसभा चुनाव की चर्चा तेज है. बिहार सरकार में मंत्री सह भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. प्रेम कुमार के बयान के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इसको लेकर अपना फैसला बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार काफी समय से एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे.
नीतीश कुमार ही होंगे चेहराः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि 1996 से लेकर अब तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. इस दौरान सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रदर्शन पर कहा कि 75 प्रतिशत रिजल्ट लोगों ने एनडीए को देने का काम किया है. जहां असफलता मिली है इसके लिए समीक्षा की जाएगी.
"एनडीए में वर्ष 1996 से नीतीश कुमार हैं. उन्हीं के नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ते रहे हैं और इस बार भी जब बिहार विधानसभा का चुनाव होगा तो निश्चित तौर पर चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार