हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हम जानते हैं जयराम ठाकुर की बाजुओं में है कितना दम, लड़ना ही है तो मैदान में आ जाओ'

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बिलासपुर में जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (फेसबुक (मुकेश अग्निहोत्री))

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

बिलासपुर: हिमाचल सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में समारोह का आयोजन किया. इस दौरान मंच पर सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. मंच से भाषण के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जमकर बीजेपी पर खूब निशाना साधा. मुकेश अग्निहोत्री इस दौरान रौद्र रूप में दिखे. उन्होंने बीजेपी के तमाम आरोपों का मंच से जवाब दिया.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'बीजेपी जो भी कहे, लेकिन सरकार आज दो साल पूरे कर रही है. आपने देखा लगातार दो सालों के दौरान सरकार को गिराने की कोशिश चलती रही. अरे सरकार गिराने के लिए इन बाजुओं में दम होना चाहिए. हम जानते हैं, कि बीजेपी और जयराम ठाकुर की बाजुओं में कितना दम हैं. ये सरकार नहीं गिरेगी. हम चालीस थे और चालीस हैं. हमें आली बाबा चालीस चोर कहते हैं, अरे झूठों के सरदार तुमने कहा था सरकार गिराएंगे. तुम सरकार गिराकर दिखा दो. आने वाले तीन सालों में जो होने वाला है उससे तुम्हारा राज आने ही नहीं वाला है.'

'अफसरशाही-कर्मचारियों से कह दो नहीं गिरेगी ये सरकार'

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'बीजेपी कहती है कि सरकार हम नहीं गिरा रहे थे. विधानसभा स्पीकर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इन्हें फटकार लगी. मैं अपने चीफ सेक्रेटरी को भी कहना चाहता हूं कि अपने अफसरशाही और कर्मचारियों को बता दो कि ये सरकार नहीं गिरने वाली. आज यहां जितने लोग बैठे हैं इस सरकार के काम की गवाही देने आए हैं. अरे लड़ना ही है तो मैदान में आ जाओ. है इतना दम! ये सरकार हमने खैरात में नहीं ली है. ये मजबूत सरकार है. इसे कांग्रेस हाईकमान का आशीर्वाद प्राप्त है.'

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का अभिवादन करते सीएम-डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता (फेसबुक (मुकेश अग्निहोत्री))

'लोगों ने इन्हें सत्ता से हटाया और ये सरकार गिराने में लग गए'

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा कि, 'बीजेपी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ बोलती है. आप राहुल गांधी के मकान पर ताला लगा देते हैं, लेकिन वो आदमी आपके सामने नेता प्रतिपक्ष बनकर बैठा है. आपको शर्म आनी चाहिए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनकर संसद में गए हैं. इस प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हमने छह सीटें जीतीं. लोगों ने इन्हें सत्ता से हटाया और ये सरकार गिराने में लगे हैं.'

'न सीएम समोसा खाते हैं न हमें खाने देते हैं'

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में समोसे का जिक्र भी किया. उन्होंने समोसे के बहाने डीजीपी तक को भी नसीहत दे डाली. डिप्टी सीएम ने कहा कि,'आजकल भाजपा वाले हर जगह समोसे बांट रहे हैं. भाजपा वाले कहते हैं सीएम का समोसा था. अरे, मैं तुमको कहना चाहता हूं कि पुलिस की किसी चीज को कोई हाथ न लगाए. पुलिस के समोसे को हाथ लगाओगे तो क्या होगा? वो मुख्यमंत्री का समोसा थोड़े ही न था. न सीएम समोसा खाते हैं और न हमें खाने देते हैं. वो तो पुलिस का समोसा था. डीजीपी साहब बैठे हैं, डीजीपी साहब को अपना समोसा संभाल कर रखना चाहिए.'

'हिमाचल विरोधी है बीजेपी'

बीजेपी पर निशाना साधते मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'ये लोग रोज सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. ये रोज दिल्ली में फैसले और पैसा रुकवाने जाते हैं. ये हिमाचल विरोधी लोग हैं. मैं पत्रकार साथियों से कहना चाहता हूं कि तू भी बदल कि फलक जमाना बदल चुका है. मैं जयराम से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में एक भी कर्मचारी बता दो जिसे तनख्वाह और पेंशन नहीं मिली है. ये कहते हैं कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को तनख्वाह और पेंशन नहीं मिली. मैं जयराम ठाकुर से कहना चाहता हूं अगर किसी एक भी ड्राइवर कंडक्टर को तनख्वाह नहीं मिली है तो मैं इस्तीफा देता हूं अगर ऐसा नहीं है तो आप इस्तीफा दो.'

सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यक्रम में में मौजूद सीएम-डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता (फेसबुक (मुकेश अग्निहोत्री))

'कर्मचारियों से चाहते हैं बेहतर संबंध'

मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा कि,'प्रदेश के कर्मचारी यहां आए हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम आपसे बेहतरीन संबंध चाहते हैं. कर्मचारियों हमारे सबसे बढ़े मित्र हैं. कर्मचारी और अफसरों के सिर पर सरकार चलती है. आपको ओपीएस किसने दी? कांग्रेस सरकार ने दी थी. हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि पेंशन नहीं दी जा सकती, लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप पेंशन लागू करो और हम आपको पेंशन दे रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा था कि पेंशन लेनी है तो चुनाव लड़ो. जब तक हम हैं आपकी पेंशन सुरक्षित है. ये लोग आपकी पेंशन बंद कर देंगे. इसलिए एकसाथ चलने में सभी की भलाई है.'

'एक महीने जारी होंगे रुके हुए रिजल्ट'

डिप्टी सीएम ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 'किसके टाइम पर पेपर बिका करते थे. चयन आयोग के पर्चे किसने बेचे, पुलिस भर्तियों में बेईमानी किसने की थी. मैं ये कहना चाहता हूं कि जितने भी लोगों के रिजल्ट रुके हैं. हम एक महीने में सबके रिजल्ट जारी कर देंगे. मैं मुख्यमंत्री से यही कहता हूं कि ये झूठों के सरदार हैं. आप सरकार चलाओ और स्टेयरिंग पर ध्यान दो. ये खुद एक्सीडेंट कर बाहर हो चुके हैं. इनकी तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी कहती है कि ढली, ठियोग में बस अड्डा हमने बनाया था, तो अपने नाम का फट्टा क्यों नहीं लगाया.'

समारोह में पहुंचे लोग (फेसबुक (मुकेश अग्निहोत्री))

'हिमाचल भवन को हाथ लगवाने वालों का हाथ जल जाएगा'

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'सारी बीजेपी नाच रही है कि हिमाचल भवन 64 करोड़ में बिक गया. हिमाचल की सबसे बड़ी अमानत दिल्ली के हिमाचल भवन को जो हाथ लगाएगा उसका हाथ जल जाएगा. आपने 64 करोड़ जमा नहीं करवाया था उसका खामियाजा हमने भुगता है. हमारी सरकार ने 64 करोड़ जमा करवाया. ये कहते हैं कि टॉयलेट टैक्स लग गया. क्या आपने किसी ने टॉयलेट टैक्स दिया. मैं जयराम ठाकुर को कहना चाहता हूं कि आप एक प्रयोग करो 24 घंटे टॉयलेट में बैठो और देखों की मेरा बिल आया या नहीं आया.'

'कुकर की ऐसी सीटी बजाऊंगा कि सारी बीजेपी याद करेगी'

एचआरटीसी में कुकर का टिकट कटने के मामले पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'कुकर की सीट मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे. अपने भाषण में मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी को लेकर पक्ष रखा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि, 'आजकल भाजपा वाले कह रहे हैं कि कुकर के पैसे ले लिए. अरे कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे आप. कितना झूठ बोलोगे. झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब रैली है तो एचआरटीसी की बसों में हीटर के पैसे की बात कर रहे हैं. हमने कभी कुकर हीटर का पैसा नहीं लिया. जयराम ठाकुर भले ही कुकर की सीटी बजाओ, लेकिन आपको सत्ता नहीं मिलने वाली है.'

'अगले साल तक तैयार हो जाएगा बल्क ड्रग पार्क'

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी ने ऊना ड्रग बल्क पार्क की घोषणा इसलिए की थी, क्योंकि मुकेश अग्निहोत्री को मारना है, लेकिन जाको राखे साईंया मार सके न कोय. मुकेश अग्निहोत्री पिछले 25 सालों से लगातार विधानसभा में हैं. बल्क ड्रग पार्क के लिए फूटी कौड़ी तक बीजेपी ने नहीं दी. अगले साल तक बल्क ड्रग पार्क बनाकर देंगे.'

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह बयान कर रही थी संगठन की अहमियत, मंच पर अचानक टोकने पर हुई नाराज, बोली ऐसा नहीं करते यार

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने गिनाए दो साल के काम, सामाजिक सुरक्षा के मोर्चे पर जनता को दिए कई सुख

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार@2 साल: CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ, टॉयलेट टैक्स और सरकार गिराने की साजिश पर जमकर कोसा

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सुक्खू सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार सहित लगाए ये गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details