शिमला:हिमाचल प्रदेश में विकास को गति देने के लिए सुक्खू सरकार के मंत्री लगातार केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल को सहकारी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं विशेषकर प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स), राज्य कार्यक्रम प्रबंधन यूनिट (पीएमयू) व सहकारी प्रबंधन संस्थान (आईसीएम) के कम्प्यूटरीकरण के लिए धन आवंटित करने का आग्रह किया.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "राज्य ने पहले से ही जिला ऊना के पंजावर में सहकारी प्रबंधन संस्थान के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवा दी गई है. इसकी स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश को राज्य में इस अत्याधुनिक सहकारी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान किए जाने का आग्रह किया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने भी सहकारी योजनाओं और परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही धनराशि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है".
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि हिमाचल को सहकारी योजनाओं से संबंधित धनराशि के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं बैठक में राज्य में सहकारी प्रबंधन संस्थान (आईसीएम) खोलने और प्रायोगिक आधार पर महिला सहकारी हाट खोलने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के आग्रह पर भी विचार-विमर्श किया गया.