उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2027 में समाजवादी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी - MIRZAPUR NEWS - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला (Keshav Prasad Maurya Statement) बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के गिड़गिड़ाने से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी.

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 9:44 PM IST

मिर्जापुर/अम्बेडकरनगर/अयोध्या : जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र के पैडापुर गांव में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. डिप्टी सीएम ने ग्राम चौपाल एवं सहायता समूह कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जहां भी समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के सांसद बने हैं, वहां पर अभी से उपद्रव शुरू हो गया है. लोगों की जमीन कब्जा की जा रही है. अराजकता का माहौल है. पुलिस कार्रवाई करती है तो चिल्लाते हैं. जितने अपराध करने वाले लोग हैं उनके समाजवादी पार्टी से ही रिश्ते क्यों होते हैं. विपक्ष के एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि अखिलेश यादव दबाव में हैं, इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई होती तो बिलबिला उठाते हैं. उनके गिड़गिड़ाने से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन का मजबूत होना गुंडे माफियाओं का मजबूत होना है. सपा और काग्रेस का गठबंधन हमारे विजय रथ को नहीं रोक पाएगा. अखिलेश यादव सत्ता में नहीं हैं, अभी बहुत दबाव में हैं. उसी दबाव में उल्टा सीधा बोलते रहते हैं. 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी, इसलिए बौखलाहट में उल्टा सीधा बोलते रहते हैं. भगवान उन्हें स्वस्थ रखे, बयानबाजी बंद करें जो गलत होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




सपा, बसपा और कांग्रेस को वोट देने से किसी का भविष्य सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश की बर्बादी के जिम्मेदार यह लोग हैं. 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान 100 साल आगे बढ़ा है. अखिलेश यादव को सत्ता के लिए पीडीए याद आता है, जब मुख्यमंत्री थे तो पीडीए नहीं याद आया. इनको सत्ता चाहिए, इसलिए पीडीए की बात करते हैं. राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह की अगुवाई में 10 साल सरकार चलाई, केवल देश को डूबने के सिवा कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. राहुल गांधी को लेकर कहा कि जब 60 साल सत्ता में कांग्रेस थी तो दलित, पिछड़ा व आदिवासी याद नहीं आया. बार-बार अनर्गल बयान दे रहे हैं. हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

अम्बेडकरनगर में प्रवीण निषाद ने कहा, अखिलेश यादव कुछ भी ट्वीट कर देते हैं :कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर लगातार पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. इसके तहत शुक्रवार को निषाद पार्टी द्वारा कटेहरी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया गया. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी 2017 और 2022 में कटेहरी विधानसभा का चुनाव लड़ी थी, इसलिए 2024 का उपचुनाव भी उन्हीं की पार्टी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि किसको चुनाव लड़ना है, इसका फैसला दोनों पार्टियां और गठबंधन मिलकर तय करेगा. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे प्रवीण निषाद ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कभी कुछ भी ट्वीट कर देते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता है.

अयोध्या में राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा, संतों पर बार-बार हो रही टिप्पणियां उचित नहीं : अयोध्या पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. साधु संतों पर लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि सपा के बड़े-बड़े नेता ही योगी जी को लेकर संतों पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन इन्हें पता नहीं है कि जहां संत है, वहीं बसंत है और अगर संतों के एक हाथ में माला है तो दूसरे हाथ में भी और कुछ रहता है. संत हिंसक नहीं हो सकता है और ना ही सनातन परंपरा में हिंसा का कोई रोल है, लेकिन संतों पर बार-बार हो रही टिप्पणियां उचित नहीं हैं. संतों को उकसाने से बाज आएं. भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में साकेत महाविद्यालय के सभागार में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें 10 प्रान्तों से आये 200 इतिहासकार शामिल हुए. उद्घाटन सत्र के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.




यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज; बोले- सपा अध्यक्ष के साथ जो रहता, वो भूल जाता भाषा की मर्यादा - UP Deputy CM Keshav Prasad

यह भी पढ़ें : CM योगी की बैठक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फिर गैरहाजिर; क्या ये BJP की सियासी लय-ताल में नई करवट है? - Deputy CM Keshav Prasad Maurya

Last Updated : Sep 27, 2024, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details