वाराणसी:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. केशव ने नजूल भूमि को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि मामला समिति के पास है. इस पर कुछ भी बाहर बोलना उचित नहीं है. वहीं समाजवादी पार्टी को उन्होंने समाप्तवादी पार्टी बताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा-लोकसभा चुनाव में इनको कोई जीत नहीं मिलने वाली है. साथ ही फिर कहा कि संगठन बड़ा है. संगठन ही सरकार को चुनता है, इसमें कोई गलत नहीं है. वहीं सरकार पर संकट के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे मजबूत है और रहेगी.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नजूल भूमि का बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया और समिति को भेजा गया है. अब उस पर विचार करके समिति का जो निर्णय होगा, उससे प्रदेश सदन को अवगत कराया जाएगा. कहा कि जो भी विरोध कर रहे हैं, वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं. यह लोग समाप्तवादी पार्टी बनने वाले लोग हैं. इनके सफाचट होने का वक्त नजदीक आ गया है, जो झूठ बोलकर गुमराह करके कुछ सीटें जीत गए हैं. लोकसभा में वह दुष्प्रचार कर रहे हैं. उनके पास ना मुद्दा है, ना कोई काम है, बेरोजगार हैं ये. कहा कि सपा कांग्रेस के लिए अब 2027, 2029, 2032 और 2037 में कोई संभावना नहीं है. वह सपने देखते रहें मुंगेरीलाल की तरह.
अनुप्रिया पटेल के विरोध पर कहा कि वह अपना एक दल चलाती हैं. उन्होंने क्या कहा, मुझे नहीं मालूम. नजूल भूमि के समर्थन पर केशव मौर्य ने कहा वह तो अभी समिति के पास है, मैं क्या कहूं. कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए और ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है. यह किसी के सगे नहीं हो सकते हैं, इनका गुंडों से, माफियाओं से, दंगाइयों से रिश्ता है. वह अच्छे लोगों का साथ नहीं बर्दाश्त कर सकती. यह धोखेबाज हैं.